गाँव ओडीएफ लेकिन जरूरतमंदो को शौचालय नसीब नही।

प्रधान व सचिव कि मिलीभगत से शौचालय व आवास वितरण में मनमानी।

ग्रामीणों की शिकायत पर उच्चाधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नही।

रायबरेली।संवाददाता (धर्मेंद्र तिवारी) सलोन नसीराबाद जिला पंचायती राज विभाग पर लोगों का गुस्सा अब सार्वजनिक होने लगा है!जहॉ कहने को तो वर्षों पहले गॉव ओडीएफ हो चुका है लेकिन जरूरतमंदो को आज तक शौचालय नसीब नही हो सका है। जबकि पात्रता को दरकिनार कर प्रधान व सचिव के खास लोगों के परिवार में हर सदस्यों को शौचालय व प्रधान मंत्री आवास का लाभ दिया है। मामला डीह ब्लॉक के ग्राम पंचायत रायपुर टोड़ी का है। जहॉ पर पात्र गरीब लोग जो कि आज भी कच्चे व जर्जर मकान में रहकर मजदूरी कर अपना गुजर बसर करते है। लेकिन जिम्मेदारों की नजर में उनको आवास व शौचालय योजना से वंचित किया जा रहा है। और जिनके मकान पहले से पक्के बने है व पूर्व में इंदिरा आवास से लाभान्वित हैं उन लोगों को दोबारा से प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है!जबकि जरूरतमंदो को आज भी योजनाओं से वंचित किया जा रहा है। ग्रामीण रामप्रसाद,प्रमोद कुमार,रामनरेश प्रेम शंकर आदि ऐसे लोग है जो कच्चे मकान में रहने को मजबूर हो परंतु जिम्मेदारों की नजर इन पर नही पड़ती!इस संबंध मे ग्रामीणों द्वारा वीडीओ डीह से शिकायती पत्र दिया परंतु वीडीओ द्वारा कोई कार्यवाही नही हुई जिससे ग्रामीणों में रोष है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.