यूपी के लखनऊ में एक युवक के दावत-ए-वलीमा में उसकी पहली पत्नी ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान पहली पत्नी की युवक के परिजनों ने पिटाई कर दी। पीड़िता का आरोप है कि पति, सास और ससुराल वालों ने उसका गला दबाकर मारने की कोशिश भी की। पीड़िता ने मंगलवार शाम को काकोरी थाने में पति और ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी है।
कोर्ट में केस के बाद भी कर ली दूसरी शादी
बालागंज अलमास सिटी निवाली गजाला परवीन का निकाह 25 दिसंबर, 2016 को काकोरी के पहिया आजमपुर निवासी मो. तौकीर के साथ हुआ था। गजाला का आरोप है कि निकाह के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। पिता हनीफ ने अपने हिसाब से उनकी मांग पूरी करते रहे। मांग बढ़ने पर विरोध किया, तो घर से मारपीट कर बाहर निकाल दिया। इसका कोर्ट में मुकदमा चल रहा है।
इस बीच पता चला कि 8 जनवरी को पति ने दूसरा निकाह कर लिया है। इस पर सोमवार देर रात वह हरदोई रोड स्थित शाही पैलेस में पति का दावत-ए-वलीमा रोकने पहुंच गई। वहां विरोध करने पर पति तौकीर, देवर अबू हुरेरा और ससुर ने हाथापाई शुरू कर दी। साथ ही गला दबाकर मारने की कोशिश की। इसकी पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस थाने ले गई, लेकिन कार्रवाई की जगह समझौता करने का दबाव बनाती रही।
एसीपी काकोरी आशुतोष कुमार ने बताया कि दोनों के बीच विवाद चल रहा है। महिला के ससुराल वाले शाही पैलेस में एक पारिवारिक कार्यक्रम कर रहे थे। महिला को किसी ने सूचना दी कि उसके पति के निकाह का वलीमा चल रहा है। इस पर वह पहुंची थी। पीड़िता की तहरीर पर उसके ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।