पेशाब करने के लिए कार से उतरे तीन युवकों को ट्रेलर ने उड़ाया, एक ने मौके पर तोड़ा दम, दो की हालत गंभीर

 

मुंबई हाईवे पर  कार से पेशाब करने के लिए उतरे तीन लोगों को एक ट्रेलर ने  उड़ा दिया। इसमें से एक की मौके पर ही मौत हो और दो जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।

घटना गुरुवार सुबह करीब सात बजे मुंबई-गोवा हाईवे पर हुई है। तीनों दोस्त अर्टिगा कार(MH 04 GJ 9698) से ठाणे से मालवन जा रहे थे। उसी समय मुंबई की ओर से आ रहे एक ट्रेलर (MH 46 AF 5605) ने तीनों को उड़ा दिया। असल में ट्रेलर ने पहले कार को टक्कर मारी और इसके बाद कार से टकरा कर तीनों युवक घायल हुए थे। इस कार के पिछले हिस्से पर ‘सहकुटुम्ब सहपरिवार’ शब्दों का स्टिकर लगा है।

घायलों का हो रहा मानगांव हॉस्पिटल में  इलाज
रायगढ़ पुलिस के मुताबिक, इस दुर्घटना में ठाणे के रहने वाले अमित विनोद कवले (22) की मौके पर ही मौत हो गई है। दुर्घटना के बाद टेरेस करवालो (22) और रोहन जाधव (22) को गंभीर रूप से घायल हाल में हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। दोनों का मानगांव उप-जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को वेंटीलेटर सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।

परिजनों ने हाईवे पर किया हंगामा
हादसा सुबह करीब सात बजे कंसाई गांव के बिजली होटल के पास हुआ है। हादसे की जानकारी मिलते ही ठाणे से पूरा कावले परिवार घटनास्थल पर पहुंचा और आरोपी को पकड़ने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। इस दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए मुंबई-गोवा हाईवे जाम भी रहा

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.