चिल्ला पुलिस ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा* *फहीम भारतीय*
*चिल्ला*। जनपद में सकुशल तरीके से विधानसभा चुनाव संपन्न करवाने के लिए चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के कुशल निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा के मार्गदर्शन सीईओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में आज शनिवार को चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल जनक कुमार यादव तथा गुलाब गुप्ता द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल में सवार तीन लोगों को उतारकर तलासी में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। मोटरसाइकिल सवारों ने अपना नाम *हमीद हुसैन* पुत्र *वाजिद हुसैन* निवासी जाफरगंज थाना जिला फतेहपुर, *जाकिर हुसैन* *ताहिर हुसैन* निवासी जाफरगंज थाना जिला फतेहपुर तथा *शहीद पुत्र हाजी* *उबेदुल रहमान* निवासी टेलीफोन टावर के पास मर्दननाका बांदा थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा बताया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर थाना में मुकदमा अपराध संख्या 13/22 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराया किया गया। वही मोटरसाइकिल का चालान अलग से 207 एमबी एक्ट में किया गया। चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तीनों अभियुक्तों के पास से 28 किलो विस्फोटक पदार्थ, 196 अदद फ्यूज,500 ग्राम सूतली, जामातलाशी में 14850 रुपए,4 अदद मोबाइल व एक मोटरसाइकिल UP 71 AM 4778 हीरो एच एफ डीलक्स बरामद किया गया है।