झाड़ियों में असलहे बनाते तीन गिरफ्तार – खागा सर्किल के भवानीपुर मोड़ के पास पुलिस की छापेमारी

फतेहपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर चौकन्ना पुलिस ने खागा सर्किल के भवानीपुर मोड़ पर सोमवार तड़के असलहा फैक्ट्री पकड़ी। जिसे झाड़ियों में चलाया जा रहा था। पुलिस ने पांच निर्मित व तीन अर्ध निर्मित तमंचा और कारतूस की बरामदगी के साथ तीन धंधेबाजों को भी दबोचा। जिन पर खागा कोतवाली के साथ धाता थाने में अभियोग पंजीकृत हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि खागा कोतवाल आनंद प्रकाश शुक्ल की टीम ने सटीक जानकारी पर बताए गए ठिकाने पर छापा मारा। पुलिस को देख असलहे बना रहे लोगों ने भागने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। पुलिस के हत्थे खागा कोतवाली क्षेत्र के हरदो के नलखेड़ा निवासी मोहम्मद अली उर्फ ननका, मिस्टर व मोहम्मद छोटू चढ़ गए। जो पुलिस की सख्ती पर टूट गए। एएसपी ने बताया कि असलहा फैक्ट्री से 315 बोर के तीन, 312 बोर के दो निर्मित और 315 बोर के दो, 312 बोर का एक अर्धनिर्मित तमंचा बरामद हुआ है। तीन जिंदा कारतूस के अलावा 1450 रुपया बिक्री का बरामद हुआ है। अभियुक्त के खिलाफ खागा के साथ धाता में भी अभियोग पंजीकृत हैं। खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उपनिरीक्षक प्रवीण यादव, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार मौर्य, अखिलेश यादव, प्रवीण सिंह, कांस्टेबल राम कुमार परासर, अरविंद सिंह, ऋषिरंजन मिश्रा, प्रदीप व राहुल यादव शामिल रहे। एएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कार किए जाने की भी घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.