बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अनवान पर संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक 65 वर्षीय महिला ने बबूल के पेड़ में अपनी साड़ी से फांसी का फंदा लगाकर झूल गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेजा गया है।
मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अनवान गांव के जंगलों का है। जहां पर बबेरू कस्बे के औगासी रोड के रहने वाली गंगदेइया पत्नी स्व रामकृपाल अग्रहरि आज प्रातः लगभग नौ बजे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अनवान के जंगल में बबूल के पेड़ पर अपनी साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जैसे ही ग्रामीण किसान अपने खेतों की तरफ काम पर गए, और देखा तो पुलिस को सूचना दिया। वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से निकाल कर पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तो मृतक का पुत्र पप्पू अग्रहरी घटनास्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त किया। वहीं इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पुत्र पप्पू अग्रहरी के द्वारा बताया गया कि मेरी मां दिमाग से विक्षिप्त थी, जिससे घर में अक्सर लड़ाई झगड़ा करती थी। आज सुबह घर से बाहर निकल गई, मुझे जानकारी हुई कि किसी महिला ने अनवान गांव पर फांसी लगा लिया है। काफी देर से घर नहीं आई थी, जिसको लेकर अनवान गांव पर जाकर देखा तो वहां पर मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है। उधर बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के द्वारा बताया गया कि ग्रामीणों की सूचना आई थी, की एक महिला खेतों पर पेड़ पर साड़ी के सहारे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विधिक कार्यवाही की जाएगी।