आलू भल्ला और पानी पुरी चाट खाने से हुए गांव के 70 लोग बीमार 

 

एमपी के ग्वालियर के उम्मेदगढ़ गांव में रात को उस समय हंगामा मच गया जब एक साथ बच्चों, महिलाओं और पुरुषों की हालत बिगड़ने लगी। कुछ घंटों में सभी उल्टी, दस्त व चक्कर आने से ग्रसित हो गए। जिन-जिन लोगों की तबीयत बिगड़ी थी उन सभी ने शाम को गांव में चाट का ठेला लेकर आने वाले से आलू भल्ला, चाट व पानी पुरी चाट खाई थी। सभी बीमारों को तत्काल इलाज के लिए मोहना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया।

वहां से एक गंभीर बच्चे को ग्वालियर रैफर किया गया था। शेष लोगों की हालत कुछ घंटे बाद सामान्य हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल हालात पर काबू पाया है। इधर पुलिस ने भी हरकत में आते ही चाट वाले का ठेला जब्त कर लिया है। फूड विभाग को जांच के लिए कहा था। पर मंगलवार रात तक फूड विभाग की टीम मोहना नहीं पहुंची थी।

 
उम्मेदगढ़  में मोहना से एक युवक चाट,आलू की टिक्की, पानी पुरी बेचने के लिए पिछले तीन माह से जा रहा था। शाम को भी वह चाट बेचने के लिए पहुंचा। जहां पर बच्चों व बड़ों ने सभी ने चाट,आलू भल्ला व पानी पुरी खाई। कुछ देर बाद इन लोगों को उल्टी,दस्त की शिकायत होने लगी। जिसकी सूचना गांव वालों ने DIAL 100 पर दी। सूचना पुलिस के पास पहुंचते ही थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा गांव में पहुंचे तो वहां की स्थिति देख सूचना स्वास्थ्य विभाग को दे दी। जिसके बाद घाटीगांव एंबुलेंस उम्मेदगढ़ भेजी गई। जहां से कुछ लोग एंबुलेंस में और कुछ को निजी वाहनों व पुलिस के वाहन से मोहना स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां पर पहले से ही डॉ. रवि शर्मा, और डॉ. संजीव नरवरिया तैयार थे। मरीजों के पहुंचते ही उन्हें भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया।

दो लोगों को उल्टी व दस्त की शिकायत अधिक होने से उन्हें जेएएच के लिए रैफर भी किया गया। पर वह जेएएच जाने के लिए तैयार नहीं हुए तो उनका इलाज मोहना अस्पताल में ही दिया गया। अस्पताल में कुल 44 लोगों को इलाज दिया गया जिसमें एक साल का बच्चे से लेकर महिला पुरुष और 60 साल के बुजुर्ग भी शामिल थे। इधर पाटई के पास शेखरा गांव में भी चाट खाने से करीब 20 से 25 लोगाें को उल्टी दस्त की शिकायत हुई, लेकिन इन्हें स्थानीय स्तर पर इलाज मिलने से अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं पड़ी, लेकिन शेखरा गांव की आशा कार्यकर्ता रामरती रावत का 15 साल का नाति अतुल रावत को उल्टी व दस्त बंद न होने पर जेएएच लेकर पहुंचे। जहां पर उनका इलाज चला। अब यह सभी लोग अपने गांव में हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिन में गांव पहुंचकर दवा व ORS का घोल का वितरण भी किया।
 
– इस मामले में SDOP प्रवीण अष्ठाना ने बताया कि सूचना मिली थी जिसके आधार पर थाना प्रभारी को गांव भेजा गया था। वहां से बीमार लोगों काे पुलिस लेकर आई और मोहना अस्पताल में भर्ती कराया अब सब की हालत ठीक है। मोहना का शिवहरे चाट वाला चाट बेचने गया था उसका ठेला रखवा दिया है और फूड टीम को सूचित किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.