23 जनवरी को साढ़े सोलह हजार परीक्षार्थी देंगे टेट एग्जाम – 24 केंद्रों में दो पालियों में होने वाली प्रक्रिया पर चर्चा
परीक्षा केंद्रों में मोबाइल ले जाने की सभी को पाबंदी
फतेहपुर। जिले में 24 केंद्रों में शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों पर बुधवार प्रशासनिक चर्चा हुई। जिसमें कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने पर जोर दिया गया। परीक्षा में लगाए गए प्रशासनिक स्टाफ को जवाबदेही का अहसास कराया गया।
विकास भवन सभागार में डीएम अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में 23 जनवरी को प्रथम पाली 10 बजे से 12.30 बजे तक और द्वितीय पाली 2.30 बजे से 5.00 बजे तक आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 को सकुशल, नकलविहीन कराने पर चर्चा हुई। जिसमें कोविड गाइड लाइन का अक्षरशः पालन कराने की बात कही गई। बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षकों तथा केन्द्र व्यवस्थापक बुलाए गए थे। डीएम ने बताया कि टीईटी परीक्षा 2021 को 24 परीक्षा केंद्र में संपादित किया जाएगा। पहली पाली में 10065 परीक्षार्थी जबकि द्वितीय पाली के 16 परीक्षा केंद्र में 6615 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। उन्होंने केन्द्र प्रभारियों को परीक्षा केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं यथा फर्नीचर, पेयजल, विद्युत, जनरेटर, प्रकाश, शौचालय आदि की व्यवस्था परीक्षा से पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा की क्रियशीलता की जांच करते हुए प्रमाण-पत्र की रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने को लेकर जवाबदेह परीक्षा से जुड़ी मशीनरी को क्रियान्वयन की हिदायत दी। नियमानुसार परीक्षा अवधि की वीडियों ग्राफी कराएं। इसके आलवा प्रश्न पत्रों के बंडल को खोलतें एवं बंद करते समय स्टेटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति अनिवार्य होगी और वीडियों रिकार्डिग कराकर सीडी दो प्रतियों में बनाकर कोषागार में जमा करना होगा। उन्होनें सख्त निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्र पर कोई भी परीक्षार्थी, कक्ष निरीक्षक तथा कर्मचारीगण मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं करेगें। परीक्षा के एक दिन पूर्व परीक्षा केंद्र में ड्यूटी लगाए कर्मचारियों/पुलिस बल से आपस में समन्वय बनाकर जांच करा लें। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर, खागा, बिन्दकी, जिला विद्यालय निरीक्षक समेत पुलिस अफसर भी मौजूद रहे।