बिहार के मुजफ्फरपुर में एक व्यक्ति ने आत्मदाह का प्रयास किया। सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सबैला निवासी संतोष कुमार सिंह ने बुधवार की दोपहर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। उसने शरीर पर केरोसिन छिड़ककर आत्महत्या की कोशिश की। लेकिन पुलिस वालों के समझाने के बाद व्यक्ति शांत हुआ। उसका आरोप है कि शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटर स्तरीय विद्यालय में दुकानों में संतोष की भी दुकान थी लेकिन अचानक कल यानी मंगलवार को प्राचार्य द्वारा JCB लाकर उसकी दुकान को तोड़ दिया गया। साथ ही सामान में भी आग लगा दी गई।
संतोष सिंह ने बताया कि- शिवनंदन प्रसाद मंडल स्कूल की जमीन पर बनी दुकान में वो विगत 50 वर्षों से स्थाई रूप से दुकान चलाते आ रहे हैं। पहले उसके पिता दुकान चलाते थे। पिता की मृत्यु के बाद वह दुकान चला रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने जबरदस्ती दुकान को जेसीबी से तोड़ कर दुकान में रखे समान में आग लगवा दी। सदर थाना में दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि प्रधानाध्यापक संतोष कुमार द्वारा बार-बार दबाव बनाया जाता था एक दुकान उनके लड़के के नाम से लिखवा दो लेकिन जब मैंने इसका विरोध किया तो मेरी दुकान को जेसीबी से तोड़कर आग के हवाले कर दिया। उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की।
वहीं दूसरी ओर प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने उन पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि जेसीबी से दीवार से हटाकर गंदगी को साफ करवा कर जेसीबी वापस आ गई। इसके बाद वहां क्या हुआ पता नहीं। जो दीवार तोड़ी गई है वो दीवार किसी को आवंटित नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बार उस व्यक्ति को विधिवत दुकान खाली करने के लिए कहा गया लेकिन दुकान खाली नहीं की। उन्होंने बताया कि उससे होकर ओबीसी हॉस्टल जाने के लिए रास्ता बनाया जाएगा जिससे स्थानीय लोगों को स्कूल के मैदान में आनेजाने में सहूलियत होगी।
वहीं 24 घंटे बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से संतोष कुमार सिंह अपने परिवार के सदस्यों के साथ पहुंच कर खुद पर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगाने का प्रयास किया। लेकिन उपस्थित पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचा लिया।