लापरवाही के चलते ग्रामीणों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा — फरहान सिद्दिकी

 

सलोन रायबरेली,जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को शुद्ध पानी तक नहीं मिल पा रहा हैं। सरकारी हैंड पंप खराब होने से पेयजल संकट उत्पन्न हो रहा है।ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान से शिकायत के बावजूद नल दुरुस्त नहीं कराया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। मामला सलोन विकासखंड ग्राम सभा भवानीपुर का है।जहां सुंदर पासी के दरवाजे पर लगा इंडिया मार्का नल करीब चार महीने से खराब है। जिसमें कई दर्जन परिवार पानी भरते थे।मरम्मत के लिए ग्राम प्रधान से लेकर जिम्मेदार अधिकारियों सूचना दी।बावजूद इसके जिम्मेदारों ने नल को दुरुस्त कराना उचित नहीं समझा। ग्रामीणों ने बताया कि करीब चार महीने से इंडिया मार का नल खराब है।प्रधान से शिकायत करने के बावजूद भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे हम लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। जिम्मेदारों की लापरवाही ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है। इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि ब्लॉक मुख्यालय से तीन किलोमीटर की दूरी पर यह हाल है तू दूर-दराज के गांव की स्थिति क्या होगी।वहीं इस संबंध मे प्रधान प्रतिनिधि शिव राम साहू ने बताया दो बार मिस्त्री भेजा है। लेकिन ग्रामीणों द्वारा पाइप न पकड़वाने से नहीं बन पा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.