सलोन रायबरेली।आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर दिख रही है। जिसमें आज सलोन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम व भारी आइटीबीपी जवानों के साथ सूची कस्बा सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर सुरक्षा का अहसास दिलाया।साथ ही भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई। क्षेत्र भ्रमण के दौरान कहा गया चुनाव में निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करें।मतदाताओं को लुभाने डराने धमकाने व लालच देने वाले व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। हर गतिविधियों पर पूरी तरह से नजर रखा जा रहा है अगर किसी अराजक तत्व द्वारा चुनाव में विघ्न पैदा करता है तो किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान लोगों को कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक भी किया गया। साथ ही भरोसा दिलाया गया कि आपकी सुरक्षा व आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। किसी भी अफवाह पर ध्यान न देते हुए अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया। आदर्श आचार संहिता का पालन करने के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई हैं।