बरातियों से भरी एक मिनी बस 100 मीटर गहरी खाई में गिरी हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की हुई मौत, 17 घायल
काशीपुर-बुआखाल में बरातियों से भरी एक मिनी बस 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 17 बराती घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर रामनगर अस्पताल भेज दिया है। घायलों में पौड़ी, कुमाऊं और गाजियाबाद के लोग शामिल हैं।
धुमाकोट थाना प्रभारी दीपक तिवाड़ी ने बताया कि गाजियाबाद से नैनीडांडा ब्लाक के नलाई तल्ली गांव में बरात आई थी। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे शादी निपट जाने के बाद बराती एक बस में सवार होकर गाजियाबाद लौट रहे थे। तभी शंकरपुर से लगभग एक किमी. आगे वाहन अनियंत्रित होकर 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया। बरातियों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने धुमाकोट पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी।
सूचना पर धुमाकोट की पुलिस तत्काल रेस्क्यू उपकरणों के साथ राहत एवं बचाव कार्य के लिए दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गई। पुलिस और स्थानीय नागरिकों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी दीपक तिवाड़ी ने बताया कि बस दुर्घटना में साहदरा देवी (55) पत्नी भास्करानंद निवासी बी-377 लाजपत नगर साहिबाबाद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश की मौके पर मौत हो गई।
जबकि बस में सवार 19 घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया गया। उसके बाद घायलों को 108 एंबुलेंस से रामनगर अस्पताल भिजवाया गया है। यहां दो लोगों राकेश शर्मा पुत्र किशोर चंद्र, सरिता देवी (50) पत्नी रमेश चंद्र दोनों निवासी गाजियाबाद की रामनगर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
धुमाकोट पुलिस के अनुसार बस दुर्घटना में बराती अंशुल पुत्र दिनेश चंद्र निवासी ललपा तल्ला, विजय शर्मा पुत्र आनंद बल्लभ शर्मा निवासी अमिथा गांव, दर्शनी पत्नी किशोर चंद्र शर्मा निवासी गाजियाबाद, रेनू ध्यानी पत्नी विनोद ध्यानी निवासी पौड़ी, दिक्का देवी निवासी धौलेना, मधु शर्मा पत्नी आनंद बल्लभ शर्मा निवासी अमिथा, अमन शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा, संजय शर्मा पुत्र आनंद बल्लभ शर्मा दोनों निवासी अमिथा, सुमन पत्नी समय शर्मा निवासी अमिथा, प्रकाश भारद्वाज पुत्र बाश्वा भारद्वाज निवासी झड़गांव, मुकेश तेवाड़ी पुत्र मथुरादत्त तेवाड़ी निवासी वल्मरा तामाढोन, विनोद ध्यानी पुत्र आनंद ध्यानी निवासी सतोटिया बीरोंखाल, प्रमोद भारद्वाज पुत्र वाश्वानंद और प्रमोद पांशरी पुत्र कुशाल माठी गांव, आनंद ध्यानी पुत्र राम चरण ध्यानी निवासी ढंगलगांव खाल्यूंडांडा पौड़ी, महेंद्र पुत्र दीप चंद्र निवासी राजस्थान और बस चालक अशोक पुत्र जगन्नाथ निवासी गड़ीगांव गाजियाबाद घायल हुए हैं।