आम आदमी पार्टी ने की विधानसभा चुनाव से सम्बंधित विषय पर की प्रेस वार्ता* व्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज वाणी इटावा आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव शाक्य ने बताया कि पार्टी प्रदेश में संजय सिंह जी के नेतृत्व में 403 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी इटावा में तीनों सीटों पर बहुत ही दमदारी से चुनाव लड़ेगी भरथना और इटावा सीट घोषित की जा चुकी है जल्द ही जसवंतनगर सीट को भी घोषित किया जाएगा।
संजीव शाक्य ने कहा कि केजरीवाल की गारंटी योजनाओं को जनमानस पसंद कर रहा है। पार्टी को सभी जाति वर्ग का समर्थन प्राप्त है, आम आदमी पार्टी ने इटावा सदर सीट से शिक्षित और योग डॉक्टर शिव प्रताप सिंह राजपूत को अपना प्रत्याशी घोषित किया है वहीं बर्तन आशीष से सतनारायण दोहे को प्रत्याशी घोषित किया है।
आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर प्रत्येक परिवार को 3 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी पुराने घरेलू बिल माफ किए जाएंगे आरोपी मुफ्त बिजली दी जाएगी हर घर 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी, हर घर को रोजगार प्राप्त होगा, हर साल 10 लाख नौकरियां उपलब्ध कराई जाएंगी,जब तक रोजगार ना मिले तब तक हर बेरोजगार को ₹5000 बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, नौकरी में उत्तर प्रदेश के निवासियों को 80% का आरक्षण लागू होगा, प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों के लिए जॉब पोर्टल खोला जाएगा, रोजगार एवं पलायन मंत्रालय का गठन किया जाएगा, महिला को ₹1000 देने की गारंटी दी है।
वार्ता में जिला उपाध्यक्ष इक़रार अहमद, जिला महासचिव ऋचा कुशवाह, कोषाध्यक्ष ब्रजेन्द्र जैन, हेमलता दोहरे उपस्थित रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.