एसएन इंटर कॉलेज में हुई टीईटी परीक्षा में प्राथमिक स्तर में 500 में 437 व जूनियर स्तर में 500 में 443 ने परीक्षा दी — फ़हीम भारतीय
तिंदवारी।एसएन इंटर कॉलेज में हुई टीईटी परीक्षा में प्राथमिक स्तर में 500 में 437 व जूनियर स्तर में 500 में 443 ने परीक्षा दी। प्राथमिक स्तर में 63 व जूनियर स्तर में 57 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। कुल 1000 में 120 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रिंसिपल डॉ.अवधेश कुमार समेत पर्यवेक्षक राजेन्द्र प्रसाद (प्रिंसिपल जीआईसी, भदेहदू),
स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट में डॉ. प्रमोद कुमार (जिला कृषि अधिकारी बाँदा), प्रमोद मिश्र (सहायक अभियंता लघु सिचाई, बाँदा), विनोद वर्मा (बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी बाँदा), परीक्षक सहायक दयाराम वर्मा (प्रवक्ता जीआईसी बाँदा) के अलावा एसएन इंटर कॉलेज के पवन कुमार सिंह (सह परीक्षा सहायक), प्रवक्ता लाल बिहारी कुशवाहा, सन्दीप कुमार गुप्ता, अनिल अवस्थी, इंद्रजीत सिंह, मनोज पटेल, डॉ. कुलदीप तिवारी आदि ने परीक्षा के दौरान व्यवस्था सम्हाली। इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह व एसआई रमाशंकर सिंह मय फोर्स के तैनात रहे। प्रिंसिपल डॉ. अवधेश कुमार वर्मा ने समस्त शिक्षक स्टॉफ, पुलिस प्रशासन को परीक्षा में सहयोग और सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया।