भाजपा नेता ने किया घर घर जाकर जनसंपर्क — संदीप

 

भाजपा नेता अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के गोंडा,कुढ़ा चकशगुनपुर,मटियारा चौराहा,तारापुर,धौकल का पुरवा,नेवादा पट्टी,माधवपुर,पूरे नज़री,बड़ा पुरवा आदि गांवो में घर घर जनसंपर्क लोगों की समस्याए सुनी व सरकार की उपलब्धियां बतायी।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि ऊंचाहार का विकास जमीनी स्तर पर हो।सबको मूलभूत सुविधाएं मिले।जो ज़रूरतमंद लोग हो उनको पक्का मकान,शौचालय,चिकित्सा का लाभ मिले।श्री सिंह ने कहा कि मौजूदा विधायक ने 10 साल से जनता का शोषण करने का काम किया है और जनता की पैसे से अपने आप को मजबूत करने का काम किया है।ऊंचाहार की जनता आज भी पाषाण कालीन जीवन जीने के लिए मजबूर है क्योंकि यहां के विधायक ने जनता के लिए कुछ नहीं किया।श्री सिंह ने कहा की बाहरी जनपद के लोग यहाँ आकर ऊंचाहार में विधायक बनते हैं और यहां की जनता का शोषण करते हैं।2022 के चुनाव में जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाकर इनके मूल निवास सुल्तानपुर भेजने का काम करेगी।इसके बाद श्री सिंह ने पूरे नजरी का पुरवा में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में पहुंचकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया एवं खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजनो से खिलाडियों में छिपी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है।इस अवसर पर प्रमुख रुप से भाजपा नेता डीएन पाठक,कलराज मिश्रा,पप्पू बाजपेई,अमरनाथ मिश्रा,प्रधान दीपू सिंह,प्रधान प्यारेलाल जायसवाल,प्रधान राधेश्याम यादव,भोला साहू,सुरेंद्र सिंह,अमित यादव,रंजीत सिंह,गुड्डू अवस्थी,मुकेश जायसवाल,रामू मौर्य,आर पी यादव,वीरेन्द्र सिंह,अनुराग गुप्ता,भानु सिंह,कप्तान सिंह,अनुराग त्रिवेदी ,रोशन सिंह,पवनमौर्य,अनुराग यादव,रामाधार पाल,रोशन सिंह,आनंद गुप्ता,सोमपाल सैनी,शैलेंद्र सिंह,रमेश पाल,बीरेंद्र सिंह,मोहम्मद इमरान,कृति पाल,गया रैदास,कमल सरोज,सुरेश सरोज,अचल शुक्ला,प्रांशु शुक्ला,सत्यम कुमार,बबलू गुप्ता,ओम शुक्ला,रंजीत कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.