महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विरला शाक्य के तृत्व में महिला मोर्चा टीम द्वारा आयोजित प्लेकार्ड कैम्पेन* ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को फतह करने उतरी बीजेपी वोटरों को लुभाने के लिए नित नए-नए प्रयोग कर रही है। कोरोना से लड़ते हुए पार्टी ने जहां डिजिटल मीडिया पर अपनी पैठ बना ली है वहीं अब कार्यकर्ता और नेता सड़कों पर उतर कर निर्वाचन आयोग की कोविड गाइडलाइन को फालो करते हुए प्रचार अभियान में जुट गए हैं। इसके तहत पार्टी ने अब प्लेकार्ड से प्रचार शुरू कर दिया है।
इसी के तहत आज भारतीय जनता पार्टी इटावा की महिला मोर्चा इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष विरला शाक्य के नेतृत्व में शहर की सदर विधानसभा स्थित प्रमुख भर्थना चौराहा, शास्त्री चौराहा, बस स्टैंड चौराहा , तथा भर्थना विधानसभा में सब्जी मंडी रोड, चंद्रशेखर शहीद पार्क पर प्लेकार्ड के जरिए रोड किनारे खड़े होकर बीजेपी के लिए जन समर्थन मांगा ।
इस मंजर को आने जाने वाले राहगीर, वाहन चालक न सिर्फ कोतुहल भरी नजरों से देख रहे थे अपितु वाहन चालक अपने वाहन को रोककर प्ले कार्ड द्वारा प्रदर्शित योगी सरकार की उपलब्धियों को पढ़ भी रहे थे।
कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए किये गए प्रचार के दौरान प्लेकार्ड पर *बहु-बेटी को सुरक्षा और अधिकार-यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार , बेहतर सुरक्षा कानून व्यवस्था में सुधार-यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार बिना भेद भाव भर्ती रोजगार-यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार , गरीबों के पक्के मकान का सपना साकार-यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार , मुफ्त राशन गरीबों के द्वार-यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार और चला बुलडोजर रुके अवैध कारोबार यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार लिखा हुआ था।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बिहार प्रदेश से प्रवासी के रूप में महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री मीना झा, क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य सुलेखा झा, निशा गुप्ता, नूतन राजावत, सुशीला चतुर्वेदी, मुन्नी कुशवाह, प्रतिभा मिश्रा, रेनू बंसल, गीता चतुर्वेदी, सरला जाटव एवं विधानसभा से विनीता गुप्ता, पूनम गुप्ता, ममता गुप्ता, अनुराधा जाटव, अंजू सिंह सहित जिले व मंडल की महिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रही ।