सपा-बसपा सहित पांच प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन – सदर विधानसभा से चंद्र प्रकाश, बिंदकी से दयालु गुप्ता के प्रस्तावक ने भरा पर्चा – बसपा से आदित्य पांडेय, चंदन पाल व वीआईपी से नैज़ घोसी ने ठोकी ताल

फतेहपुर। विधानसभा चुनाव नामांकन के तीसरे दिन सपा, बसपा एवं वीआईपी सहित पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन दाखिल करने वालो में सदर सीट से सपा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश लोधी जहानाबाद सीट से बसपा प्रत्याशी पूर्व विधायक आदित्य पांडेय, विकास इंसाफ पार्टी से नैज़ घोसी, अयाह शाह से चंद्रेश्वर पाल उर्फ चंदन पाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं बिंदकी विधानसभा से सपा प्रत्याशी रामेश्वर दयाल उर्फ दयालु गुप्ता के प्रस्ताव अमित गुप्ता ने नामांकन पत्र दाखिल किया। विधानसभा चुनाव के तीसरे दिन तक कुल सात प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जिसमें प्रथम भारतीय जनता पार्टी की ओर से अयाह शाह विधानसभा से विधायक विकास गुप्ता एवं विधानसभा हुसैनगंज से राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह धुन्नी सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया है। आचार संहिता का पालन करने व कोविड नियमों को देखते हुए चुनाव आयोग की तय गाइड लाइन पर प्रत्याशी के साथ केवल दो प्रस्तावकों को ही जाने की अनुमति दी गई। दोपहर लगभग 10 बजे समर्थकों के साथ बसपा प्रत्याशी आदित्य पांडेय दीवानी कचेहरी पहुँचे। जहां अपने अधिवक्ता के ज़रिए ज़रूरी कागज़ी कार्रवाई करने के पश्चात कलक्ट्रेट स्थित नामांकन केंद्र पहंुचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं बसपा से अयाह शाह प्रत्याशी चंदन पाल अपने दो प्रस्तावक के साथ पहुंचकर बेहद सादगी से अपना पर्चा दाखिल क़िया। सदर विधानसभा से सपा प्रत्याशी व पूर्व चेयरमैन चन्द्र प्रकाश लोधी, जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव समेत अपने समर्थकों के साथ नामंकन केंद्र पहुंचे। जहां बैरिकेट्स पर तैनात पुलिस कर्मियो ने समर्थकों को रोककर केवल प्रत्याशी व उनके साथ दो प्रस्तावकों को ही अंदर जाने दिया। कई सपा नेता नामाकंन केंद्र जाने की जद्दोजहद में लगे रहे लेकिन पुलिस कर्मियों की सख्ती के आगे किसी की नहीं चली। बिंदकी विधानसभा से सपा प्रत्याशी रामेश्वर दयाल उर्फ दयालु गुप्ता ने स्वयं न आकर अपने प्रतिनिधि के माध्यम से अपना पर्चा दाखिल किया। जहानाबाद विधानसभा से विकास इंसाफ पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाए गए नैज़ घोसी राष्ट्रीय अध्य्ाक्ष राजकुमार लोधी के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे। जहाँ अपने प्रस्तावक के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था को देखते हुए भारी पुलिस बल मौजूद रहा। प्रवेश मार्ग पर एलआईयू दस्ते ने पूरी जांच पड़ताल के बाद ही किसी को केंद्र के अंदर जाने दिया। नामांकन के दौरान जहां सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखाई दिए वहीं रिकार्ड मतों को पाने की उम्मीद जताते हुए खुद के दल की सरकार बनने का भी दावा करते रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.