अवैध वसूली करते फर्जी एसडीओ को पकड़ा – दो दिनों से शादीपुर, हरिहरगंज व देवीगंज में कर रहा था वसूली – कई फर्जी आईडी के साथ बाइक बरामद

 

फतेहपुर। विद्युत उपभोक्ताओं को बकाया न जमा करने के नाम पर एक फर्जी एसडीओ दो दिनों से क्षेत्र में घूम-घूमकर अवैध वसूली कर रहा था। इसकी जानकारी जब एसडीओ संजय कुमार को हुई तो वह अपनी टीम के साथ शादीपुर इलाके पहुंचे और उपभोक्ता से वसूली करते समय फर्जी एसडीओ को पकड़ पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उसके पास से कई फर्जी आईडी के साथ बाइक भी बरामद की है।
बताते चलें कि शहर के राधानगर नई बस्ती इलाके का रहने वाला संजीव मिश्रा विद्युत विभाग का फर्जी एसडीओ बनकर बाइक से अवैध वसूली कर रहा था। दो दिन से वह हरिहरगंज, देवीगंज व शादीपुर इलाके में घूम-घूमकर जिन उपभोक्ताओं के बिल बकाया थे उनको डरा-धमका कर अवैध वसूली में जुटा था। क्षेत्र के लोगों ने इसकी जानकारी विद्युत विभाग के एसडीओ संजय कुमार को दी। जानकारी मिलते ही एसडीओ अपनी टीम के साथ शादीपुर इलाके पहुंचे। जहां एक युवक को मौके से पकड़ लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम संजीव मिश्रा निवासी नई बस्ती राधानगर बताया। एसडीओ ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फर्जी एसडीओ को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से कई फर्जी आईडी भी बरामद हुई हैं। पुलिस ने एक बाइक पैशन प्रो भी बरामद की है। पूंछताछ में अभियुक्त संजीव मिश्रा ने बताया कि उसने हरिहरगंज निवासी सुशीला देवी से 2200, देवीगंज निवासी वीरेंद्र कुमार से 600 रूपए की वसूली की है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.