ओवरलोडिंग व अवैध खनन पर रोक लगाने में बौना साबित हो रहा है प्रशासन –अमित त्रिवेदी

चढ़ावे के चश्मे से जिम्मेदारों की आंखें बंद,

 

*फतेहपुर*- किशनपुर थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं गुरुवल मोरम खदान इस समय अवैध खनन का हब बनता जा रहा है तो वहीं सड़कों पर धड़ल्ले से ओवरलोड वाहन उड़ाए जा रहे हैं और प्रशासन इनके आगे बौना साबित हो रहा है ।
जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं गुरुवल मोरम खदान में धड़ल्ले से भारी-भरकम मशीनों से खनन कराया जा रहा है और सड़कों पर धड़ल्ले से ओवरलोड वाहन दौड़ाए जा रहे हैं पर प्रशासन इस पर रोक लगाने में पूरी तरीके से बौना साबित हो रहा है बताया जा रहा है कि गुरुवल मोरम खदान में सुबह से लगाकर देर रात तक खनन कराया जाता है और फिर रात के अंधेरे में सड़कों से ओवरलोड वाहन निकाले जाते हैं ताकि प्रशासनिक अमले की नजर ओवरलोड वाहनों पर न पड़े वहीं गुरुवल मोरम खदान में एक दो नहीं जबकि आधा दर्जन से अधिक भारी-भरकम पोकलैंड मशीनें चटकाई जा रही हैं जो यमुना नदी का सीना छलनी कर रही हैं इतना ही नहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमुना नदी के पानी के अंदर से अवैध तरीके से बालू का खनन कराया जा रहा है और यह सब खेल जिम्मेदारों की सांठगांठ से हो रहा है तो वही खदान से निकलने वाले ओवरलोड वाहनों की वजह से सड़कों में सुबह से शाम तक भीषण जाम लगा रहता है जिससे राहगीर पूरी तरीके से परेशान रहते हैं और शिकायत के बाद भी लोगों की समस्या का समाधान नहीं होता और आए दिन लोग जाम के झाम में फंसकर बेहाल होते हैं वहीं सूत्रों की माने तो मोरम खदान में प्रशासनिक अमले की मिलीभगत से भारी भरकम मशीनों से खनन व ओवरलोडिंग का खेल किया जा रहा है बताया जा रहा है कि खनन माफिया महीने में प्रशासनिक अमले को मोटी रकम का चढ़ावा चढ़ाते हैं उसी के दम पर या खेल खेला जा रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.