अपना दल (एस) ने बिंदकी से राज्यमंत्री जैकी को बनाया प्रत्याशी – कांग्रेस ने अयाह-शाह से हेमलता व खागा सु. से ओम प्रकाश को उतारा

 

फतेहपुर। भाजपा-अपना दल (एस) गठबंधन के खाते में बिंदकी विधानसभा सीट चली जाने पर अपना दल ने जहानाबाद विधानसभा के विधायक एवं प्रदेश सरकार में कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी को प्रत्याशी घोषित कर दिया। उधर कांग्रेस ने भी अपनी लिस्ट जारी करते हुए जिले की दो विधानसभाओं में अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं।
जिले में चौथे चरण के तहत तेईस फरवरी को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी। वर्तमान में नामांकन प्रक्रिया जारी है। जहां घोषित प्रत्याशी अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं वहीं कई दलों ने अभी तक सभी छह विधानसभाओं में प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की थी। भारतीय जनता पार्टी ने चार विधानसभाओं में वर्तमान विधायकों पर दांव लगाया है। जहानाबाद व बिंदकी विधानसभा सीट से प्रत्याशी चयन नहीं हुआ था। लोगों का अनुमान था कि यह दोनों सीटे गठबंधन के खाते में जाएंगी। रविवार को अपना दल (एस) ने अपनी लिस्ट जारी करते हुए जहानाबाद विधानसभा से विधायक एवं कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी को बिंदकी विधानसभा से चुनाव मैदान में उतार दिया है। उधर कांग्रेस ने भी जिले की अयाह-शाह विधानसभा से हेमलता पटेल व खागा (सु.) से ओम प्रकाश गिहार को प्रत्याशी घोषित कर दिया। बताते चलें कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भी ओम प्रकाश गिहार ने खागा विधानसभा से चुनाव लड़ा था और हार का सामना करना पड़ा था।
इनसेट-
जहानाबाद विधानसभा में संशय बरकरार
फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही सदर से विधायक विक्रम सिंह, अयाह-शाह से विधायक विकास गुप्ता उर्फ बब्लू, हुसैनगंज से विधायक एवं राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह व खागा विधानसभा से विधायक कृष्णा पासवान पर पुनः दांव लगाया है। बिंदकी व जहानाबाद विधानसभा सीट पर प्रत्याशी चयन होना था। जिसमें आज अपना दल एस ने बिंदकी विधानसभा से जहानाबाद के विधायक एवं राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। अब सिर्फ जहानाबाद विधानसभा पर प्रत्याशी चयन होना बाकी है। उधर कांग्रेस ने भी जहानाबाद विधानसभा को छोड़कर अन्य पांच विधानसभाओं में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। यह दोनों दल जल्द ही जहानाबाद सीट पर प्रत्याशी की घोषणा करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.