पुलिस अधीक्षक नेतृत्व में जारी है अपराधियों पर शिकंजा *फहीम भारतीय

पच्चीस हजार का ईनानिया हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पीछा करने पर अभियुक्त ने की थी पुलिस पार्टी पर फायरिंग ।*

 

आज दिनांक 30.01.2022 को थाना कोतवाली देहात व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत लामा पचनेही मार्ग पर चेकिंग की जा रही थी तभी एक व्यक्ति ने पुलिस को देखकर गाड़ी मोड़ दी । पुलिस पार्टी द्वारा गौर से पहचान करने पर पाया गया कि उक्त व्यक्ति कई मामलों में वांछित है तथा पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश है । यह संज्ञान में लेते हुए पुलिस पार्टी द्वारा व्यक्ति का पीछा किया गया । पुलिस को पीछा करते देख व्यक्ति ने पुलिस पार्टी पर फायर करना शुरु कर दिया जबाबी फायरिंग में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त पर लूट, एनडीपीएस एक्ट, गुंडा एक्ट जैसे एक दर्जन मामले पंजीकृत हैं । विगत् दिनों अभियुक्त ने अतर्रा व नरैनी थाना क्षेत्रों में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया था । अभियुक्त पच्चीस हजार व ईनामिया व हिस्ट्रीशीटर है ।
*बरामदगी-* 1.एक तमंचा अदद 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक अदद जिंदा कारतूस
2.लूट के ₹14000
3.एक मोटरसाइकिल UP 90S4371
*गिरफ्तार अभियुक्त-* सूरज सिंह पुत्र राजेश सिंह उम्र लगभग 26 वर्ष नि0 ओझानगर थाना कमासिन जनपद बांदा
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त-*
1.मु0अ0सं0 118/14 धारा 379/411भादवि थाना कमासिन
2.मु0अ0सं0 234/14 धारा 454/380/323/504 भादवि थाना कमासिन
3.मु0अ0सं0 240/14 धारा 454/380/41 भादवि थाना कमासिन
4.मु0अ0सं0 241/14 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कमासिन
5.मु0अ0सं0 138/15 धारा 3 गुंडा एक्ट थाना कमासिन
6.मु0अ0सं0 44/16 धारा 3/25 अर्म्स एक्ट थाना बिसंडा
7.मु0अ0सं0 69/16 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कमासिन
8.मु0अ0सं0 88/17 धारा 3 गुंडा एक्ट थाना कमासिन
9.मु0अ0सं0 27/22 धारा 392 भादवि थाना अतर्रा
10.मु0अ0सं0 30/22 धारा 392 भादवि थाना अतर्रा

Leave A Reply

Your email address will not be published.