न्यूज वाणी इटावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम के जरिये देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री के 85 वें मन की बात कार्यक्रम को जनपद इटावा में बूथ स्तर पर दिखाया गया। इटावा में जनपद के 1210 बूथों पर आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 85 वे मन की बात कार्यक्रम के जरिये आम जनता से जुड़ने के प्रयास में जनपद इटावा में भी इसका बूथ स्तर पर आयोजन किया। प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने सदर विधानसभा के शक्ति केंद्र सुंदरपुर पर बूथ नम्बर 295 पर बूथ अध्यक्ष राकेश भटेले के संयोजन में पीएम की मन की बात कार्यक्रम को बूथ पदाधिकारियों के साथ सुना । बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने आज सदर विधानसभा के वीणा वादिनी शक्ति केंद्र के बूथ नम्बर 156 पर मन की बात कार्यक्रम को सुना । जनपद इटावा मन की बात कार्यक्रम संयोजक डॉ ज्योति वर्मा ने बूथ नम्बर बूथ क्रमांक 294 ,295,298 सुंदरपुर पर संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की। मन की बात कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, मण्डल अध्यक्ष सुशांत दीक्षित, अनुग्रह सेंगर आई टी प्रमुख शरद तिवारी, दीपक शाक्य, बासु चौधरी, मण्डल महामंत्री चंदन मिश्रा, जितेंद्र कुशवाहा, मण्डल उपाध्यक्ष पंकज कुशवाहा, मण्डल मंत्री अमर चन्द्र सविता, नीरज पांडेय सहित जिला पदाधिकारी, मण्डल पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।