आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा किया गया मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से लगने वाली अंतर्राज्यीय सीमा का निरीक्षण।* *फहीम भारतीय*
*⭐ग्रामीणों से पुलिस अधीक्षक ने की बातचीत भयमुक्त होकर मतदान करने हेतु किया प्रेरित।*
आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य उद्देश्य से की जा रही कार्यवाहियों के क्रम में आज दिनांक 31.01.2022 को पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले की से लगने वाली अंतर्राज्यीय सीमा ( गोयरा -गिरवां ) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बांदा ने क्षेत्राधिकारी नरैनी व प्रभारी निरीक्षक गिरवां को निर्देशित किया कि अंतर्राज्यीय सीमा पर लगे बैरियरों पर निरंतर चेकिंग की जाए ताकि अराजक तत्व के प्रवेश को रोका जा सके। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा ग्रामीणों से बातचीत की गई तथा उन्हें भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि यदि कोई व्यक्ति डराता धमकाता है या फिर जबरन किसी उम्मीदवार को वोट देने का दबाव बनाता है तो इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें तुरंत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।