भाजपा के पूर्व मंत्री समेत 24 ने दाखिल किए नामांकन – अयाह-शाह में आप से विकास तो लोजपा से नरेंद्र ने ठोंकी ताल
फतेहपुर। 27 जनवरी से शुरू नामांकन प्रक्रिया गुरूवार समाप्त हो गई। आखिरी दिन 24 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। भारतीय जनता पार्टी से जहानाबाद सीट के लिए पूर्व मंत्री राजेंद्र पटेल ने पर्चा भरा। वहीं अयाह-शाह विधानसभा से आप से विकास तो लोजपा से नरेंद्र कुमार ने ताल ठोंकी। शांत तरीके से सम्पन्न हुई नामांकन प्रक्रिया से प्रशासन ने चैन की सांस ली। इसकी गवाही पहले इंट्री गेट पर खड़े पुलिस कर्मियों के चेहरे देते रहे।
जहानाबाद विधानसभा सीट से पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्र पटेल के अलावा भारतीय समता पार्टी से बृजेंद्र कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। बिंदकी सीट से सबका दल यूनाइटेड की उम्मीदवार रोशनी राजपूत और आम आदमी पार्टी से मनोज कुमार ने पर्चा भरा। सदर सीट से आम आदमी पार्टी के बृजभान, विकास इंसाफ पार्टी से नीरज, जन अधिकार पार्टी से भोला सिंह व निर्दलीय कुलदीप सिंह ने नामांकन पत्र भरा। अयाहशाह सीट से आम आदमी पार्टी के विकास त्रिवेदी दोबारा पर्चा भरने के लिए पहुंचे। लोक जन शक्ति पार्टी से नरेंद्र कुमार, पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया से लाल सिंह व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुनैना देवी का नामांकन दाखिल हुआ। हुसैनगंज सीट से सबका दल यूनाइटेड के रमेश कुमार के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार दुर्गा प्रसाद सोनी, भूप सिंह व मोहित यादव ने नामांकन कराया। खागा सीट के लिए आम आदमी पार्टी के विजय कुमार, पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया से रामबरन गौतम, सबका दल यूनाइटेड से अरविंद कुमार, समर्थ किसान पार्टी से अनीता देवी, शिवसेना से अजय कुमार व निर्दलीय मैकूलाल, किशन लाल व सुरेंद्र का पर्चा भरा गया। यहां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजय कुमार का पहले पर्चा त्रुटिपूर्ण बताया गया। बाद में नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया गया।
इनसेट-
बीस मिनट का समय रह गया है, जल्दी आएं
फतेहपुर। कलक्ट्रेट में चल रही नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन दोपहर एक बजे के बाद हालात सन्नाटे जैसे हो गए। यही कारण रहा कि गेट नं. एक पर लगे पुलिस कर्मी दोपहर दो बजे के साथ आपसी चर्चा में जुट गए। डीएसपी सदर दिनेश चंद्र मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान शिवभूषण मिश्रा नाम के एक उम्रदराज पुलिस कर्मी को नामांकन कराने वालों के लिए संदेश देते देखा गया। वह माइक जैसी आवाज लगाकर समय का ख्याल कराते रहे।
इनसेट-
सरकारी कर्मचारी हैं, अंदर जाने दीजिए ड्यूटी कटानी है
फतेहपुर। नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन सुरक्षा चक्रव्यूह के इद्र-गिर्द कई प्रकरण सामने आए। ऐसा ही एक मामला गेट नं. तीन का रहा। यहां से आने-जाने पर रोक थी। बाइक सवार अंदर दाखिल होने लगा तो पुलिस कर्मियों ने रोक दिया। इस दौरान मीडिया कर्मी अंदर दाखिल हुए तो बाइक सवार ने दोबारा गाड़ी स्टार्ट कर दी। पुलिस के जवान ने रोका तो यह कहकर आगे से हट जाने को कहा कि वह सरकारी कर्मचारी है अंदर जाने दीजिए। चुनाव में ड्यूटी लग गई है उसे ही कटाने के लिए जा रहा हूं।