युवा कांग्रेसियों ने फूंका वित्त मंत्री का पुतला – बजट को बताया नौजवान विरोधी
फतेहपुर। बजट को नौजवान विरोधी बताते हुए युवा कांग्रेसियों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पुतला आग के हवाले करके विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने कहा कि यह बजट खोखला है। उद्योगपतियों को देखकर बजट बनाया गया है। कहा कि यदि वित्त मंत्री ने मांफी नहीं मांगी तो इसका विरोध गली-गली किया जाएगा।
युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विनीत मोर्य व एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में कांग्रेसी बुलेट चौराहा पहुंचे। जहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पुतले को आग के हवाले करके विरोध दर्ज कराया। यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजन तिवारी ने कहा कि ये बजट पूरी तरह से खोखला है। ये बजट चुनिंदा उद्योगपतियों को देखकर बनाया गया है। इस बजट में नौजवान और किसानों के लिए कुछ नहीं है। इसलिए हम इस बजट का विरोध कर रहे हैं। यदि वित्त मंत्री ने माफी नहीं मांगी तो इसका विरोध गली-गली व चौराहे-चौराहे पूरे प्रदेश में किया जाएगा। इस मौके पर वलय दत्त बाजपेयी, अमित मौर्य, गगन प्रताप सिंह, आलोक शुक्ला भी मौजूद रहे।