पुलिस ने सीमा पर बैरियर लगाकर चेकिंग संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों को चेक किया- *ब्यूरो मुन्ना बक्श*

 

बाँदा। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पूरे जनपद में की जा रही है अन्तर्जनपदीय व अन्तर्राज्यीय बैरियरों पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग
आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को मद्देनजर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा अराजक तत्वों पर रोकथाम लगाये जाने हेतु दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद की पुलिस द्वारा लगातार अन्तर्जनपदीय और अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही ताकि किसी प्रकार से दूसरे जनपदों और राज्यों से जनपद बांदा की सीमा के भीतर अराजक तत्वों का प्रवेश न हो पाये । इस क्रम में आज दिनांक 03.02.2022 को समस्त थानो द्वारा अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई । अभियान में म0प्र राज्य से लगने वाली सीमाओं तथा चित्रकूट, फतेहपुर व हमीरपुर से लगने वाली सीमा पर चेकिंग की गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.