थाना प्रभारियों ने फोर्स के साथ किया अपने इलाके का भ्रमण आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस की बनी हुई है पैनी नजर* *फहीम भारतीय*

 

*बांदा*। चुनाव की तैयारियों में कोई कोर कसर ना रहे, इसको लेकर थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ संवेदनशील और अति संवेदनशील गांव को लगातार भ्रमण कर रहे हैं। केंद्रीय पुलिस बल भी फोर्स के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। सीओ बबेरू और नरैनी, सदर की अगुवाई में कमासिन, गिरवा, चिल्ला थानाध्यक्ष ने कई गांव का भ्रमण किया। ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी दशा में अपराधियों से डरे नहीं और निडर होकर मतदान करें। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए एसपी अभिनंदन के निर्देश पर सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में केंद्रीय पुलिस बल और पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण कर रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ ही पुलिस अपराधियों गतिविधियों की टोह भी ले रही है। क्षेत्राधिकारी बबेरू सियाराम के नेतृत्व में कमासिन थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र चौरसिया ने भारती तिब्बत बॉर्डर पुलिस के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम मुसीवा,पछौहा तथा कस्बा कमासिन में फ्लैग मार्च किया।भ्रमण के दौरान हिस्ट्रीशीटर सहित अन्य अपराधियों को चेक किया गया। साथ ही निर्बल वर्ग के लोगों को निडर होकर मतदान करने की बात कही गई। साथ ही उन्हें सुरक्षा का आश्वासन पुलिस फोर्स ने दिया। क्षेत्राधिकारी सियाराम ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाए जाने के लिए अपने मत का प्रयोग जरूर करें। निर्भय होकर मतदान करें। अगर कोई किसी के भी पक्ष में मतदान किए जाने के लिए धमकाने की कोशिश करें तो तत्काल इस आशय की सूचना पुलिस को दें। धमकी देने वाले के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाएगी। सीओ नरैनी नितिन कुमार तथा सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा के देखरेख में गिरवां थानाध्यक्ष मनोज शुक्ला एवं चिल्ला थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ संवेदनशील गांव का भ्रमण किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.