बिंदकी नगर में यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव का स्वागत – कोरोना गाइडलाइन का पालन कर डोर-टू-डोर जनसंपर्क करें कार्यकर्ता: तौसीफ
फतेहपुर। समाजवादी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नवनियुक्त प्रदेश सचिव का बिंदकी नगर पहुंचने पर फ्रंटल संगठनों के कार्यकर्ताआंे ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें प्रदेश सचिव ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए डोर-टू-डोर जनसंपर्क करने का आहवान किया।
शुक्रवार मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नवनियुक्त प्रदेश सचिव तौसीफुज्जमा उर्फ तौसीफ सिद्दीकी बिंदकी नगर पहुंचे। जहां यूथ ब्रिगेड, युवजन सभा, लोहिया वाहिनी व छात्र सभा के पदाधिकारियों ने उनका फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत के पश्चात उन्होने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिद्दीकी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के तहत जिले में 23 फरवरी को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई जानी है। पार्टी के घोषित प्रत्याशियों को जिताने के लिए कार्यकर्ता जी-जान से मेहनत करें। चुनाव आयोग द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए डोर-टू-डोर जनसंपर्क करें। जिससे प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराई जा सके। उन्होने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है। बढ़ती महंगाई एवं भ्रष्टाचार से आमजन प्रभावित हुआ। बेरोजगारों को नौकरी नहीं दी गई। किसानों के लिए कोई योजना संचालित नहीं की गई। जिससे जनता अब बदलाव चाहती है। इस मौके पर यूथ ब्रिगेड के विधानसभा अध्यक्ष विजय सिंह, युवजन सभा के विधानसभा अध्यक्ष मोबीन सिद्दीकी, लोहिया वाहिनी के विधानसभा अध्यक्ष रणविजय सिंह यादव, छात्र सभा के विधानसभा अध्यक्ष अजीत पटेल, सपा नगर अध्यक्ष रफात हुसैन, सभासद इकरार बेग, यूनुस खान, मजदूर सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष आसिफ कुरैशी भी मौजूद रहे।