ड्रोन की मदद से बेरूईहार में पकड़ी 665 लीटर अवैध शराब – साढ़े चार कुंतल लहन व शराब बिक्री के 6850 रूपए नकद बरामद – विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए बनाई जा रही थी शराब
फतेहपुर। विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए बड़ी मात्रा में बनाई जा रही अवैध कच्ची शराब को कोतवाली पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने ड्रोन की मदद से ट्रेस करते हुए मुखबिर की सूचना पर सदर कोतवाली क्षेत्र के बेरूईहार गांव से बरामद किया। मौके से पुलिस ने पिपियों में रखी 665 लीटर कच्ची शराब के साथ साढ़े चार कुंतल लहन व 6850 रूपए शराब बिक्री के नकद बरामद किए। टीम ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
सदर कोतवाली के उपनिरीक्षक उमाशंकर सिंह अपने हमराही सिपाहियों व आबकारी टीम के साथ अभियान चला रहे थे। ड्रोन कैमरे की मदद से बेरूईहार गांव में तालाब के किनारे चल रही अवैध शराब भट्ठी को ट्रेस किया। लोधीगंज तिराहे पर मुखबिर ने आकर सूचना दिया कि बेरूईहार में रन्नो देवी एवं राजेंद्र लोधी गांव के कुछ लोगों के साथ मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के उद्देश्य से काफी मात्रा में देशी शराब अपने घरों में रखे हुए हैं। सूचना मिलने पर संयुक्त टीम बेरूईहार पहुंची और इंगित स्थान पर छापेमारी की। मौके से पुलिस ने 6 प्लास्टिक की पिपिया ड्रम से 665 लीटर देशी कच्ची शराब, शराब बिक्री के 6850 रूपए नकद व साढ़े चार कुंतल लहन बरामद किया। इस मामले में टीम ने रन्नो देवी, राजेंद्र लोधी, धर्मेंद्र लोधी, जितेंद्र लोधी व ओम प्रकाश पासवान को गिरफ्तार करते हुए उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक प्रभुनाथ यादव, महिला उपनिरीक्षक मंजीता यादव, कांस्टेबल गणेश कुमार रावत, मितेश यादव, चंद्रभान, सौरभ, रामनरेश, संदीप, विजयराज, रोहन कटियार, मजनूरूद्दीन, धर्मेंद्र लोधी, महिला कांस्टेबल रूचि, स्नेहा, क्षमा, चंचल, रिंकी जादौन के अलावा आबकारी निरीक्षक रोबिन आर्य, रविकांत पांडेय, अजीत कुमार, सुरेंद्र सिंह, सुरंेद्र सिंह, राहुल गहलोद शामिल रहे।