यूपी के हरदोई-उन्नाव मार्ग पर करौंदी गांव में दूध का टैंकर पुलिस की पीआरवी पर पलट गया। हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की टैंकर के नीचे दबने से मौत हो गई। एक सिपाही को सुरक्षित निकाल लिया गया। हादसे की वजह से उन्नाव-हरदोई मार्ग पर दो घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा कर यातायात बहाल कराया। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में साल्हेनगर करौंदी प्वाइंट पर तैनात पीआरवी आसपास के क्षेत्र में गश्त कर रही थी।
इसमें चालक हेड कांस्टेबल कृष्णेंद्र कुमार, कांस्टेबल आनंद कुमार, महिला सिपाही शशिकला यादव और रीता कुशवाहा तैनात थीं। पीआरवी गश्त करते हुए रात करीब 9:30 बजे सफीपुर पेट्रोल पंप की ओर जा रही थी। इसी दौरान हरदोई की तरफ जा रहा दूध से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पीआरवी पर पलट गया। इससे चालक की बगल वाली सीट पर आगे बैठे सिपाही आनंद कुमार दरवाजा खुलने पर इनोवा से बाहर जा गिरे। पीछे की सीट पर बैठीं दोनों महिला सिपाही और चालक दब गए।
हादसे में सुरक्षित बचे सिपाही आनंद कुमार की सूचना पर एसपी समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे। जेसीबी की मदद से टैंकर को हटवाया और इनोवा के अंदर फंसे तीनों पुलिसकर्मियों को बाहर निकलवाया। तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।
लोडर के ब्रेक लगाने से बेकाबू हुआ टैंकर
दूध के टैंकर के आगे चल रहे लोडर वाले के अचानक ब्रेक लगाने पर दूध का टैंकर अनियंत्रित होकर पीआरवी पर पलट गया। हादसे के बाद चालक मौके से लोडर लेकर भाग गया। यह बात पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आई है।
इस बात की हादसे में घायल सिपाही आनंद कुमार ने भी पुलिस अफसरों को बताई है। इधर, अस्पताल में हादसे का शिकार हुए पुलिसकर्मियों के शव देखकर अफसरों और सहकर्मियों की आंखें भर आईं। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह खुद को संभाला।