एनआरएलएम कर्मचारी विभिन्न मांग को लेकर विकास भवन में कार्य बहिष्कार पर रहे | ग्राम्य विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कमिश्नर एनआरएलएम को सौंपा|
एनआरएलएम अन्तर्गत कार्यरत कार्मिकों का कहना है कि पूर्व में मिशन द्वारा मानदेय में कटौती करने के साथ ही भत्तों में कटौती की गयी। डीएमएम, बीएमएम एवं लेखा सहायक के मानदेय में कटौती करने के साथ ही पदों को खत्म करने के उद्देश्य से नए निकाले गए विज्ञापन में पद नाम बदलते हुये मानदेय भी कम कर दिया गया है। इससे मूल अधिकार एवं गरिमा पर निरंतर चोट किया जा रहा है। हम सभी एनआरएलएम कार्मिकों की मांग है कि सभी कार्मिकों को आउटसोर्सिंग से हटाकर सीधे संविदा पर रखते हुये मिशन के द्वारा भुगतान किये जा रहे सर्विस चार्ज के करोड़ों रुपए को बचाया जा सके।