संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथा का निरीक्षण करें रिटर्निंग आफीसर – जहानाबाद व बिंदकी विधानसभा के जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक

 

फतेहपुर। विधानसभा चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष, सूचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने की खातिर जहानाबाद व बिंदकी विधानसभा क्षेत्र के जोनल सेक्टर, सेक्टर मजिस्ट्रेटो के साथ विकास भवन सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होने कहा कि जहानाबाद व बिंदकी विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों का सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने भ्रमण किया था। रिपोर्ट में जो कमिया पाई गई उनको नियमानुसार सुधार करने के निर्देश दिए। जिससे मतदान के समय कोई असुविधा न होने पाए। अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों का रिटरिंग ऑफीसर अपने स्तर से निरीक्षण अवश्य कर लें।
उन्होने कहा कि जहानाबाद व बिंदकी विधानसभा क्षेत्र के सीमा क्षेत्र में आने वाले थानों के पुलिस क्षेत्राधिकारी अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों के शास्त्र लाइसेंस धारको के शास्त्रों को शत-प्रतिशत जमा करा लें। इसका प्रमाण पत्र अवश्य दें। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखे। विधानसभा क्षेत्र के बनाए गए बूथों में विद्युत व्यवस्था को चेक कराते हुए अधिशाषी अभियंता विद्युत से सत्यापन प्रमाण पत्र तीन दिन के अंदर लेने के निर्देश रिटरिंग आफिसर को दिए। जिन बूथों के वेबकास्टिंग कराई जानी है वहां विद्युत का विशेष रूप से ध्यान रखें। ट्रांसफार्मर के खराब होने, विद्युत लाइन बिगड़ने आदि की जानकारी थाना प्रभारी प्रतिदिन अवश्य देते रहे। जिससे समय से व्यवस्थाओं को सुधारा जा सके और मतदान के दिन कोई समस्या उत्पन्न न होने पाएं। पोलिंग पार्टी के लिए उपयुक्त वाहनों को ही दिया जाए। थाना प्रभारी, रिटरिंग आफिसर जिन क्षेत्रों में निमार्ण कार्य चल रहे उन एजेंसियों के साथ बैठक कर ले जिससे मतदान के समय आवागमन कोई समस्या न होने पाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, प्राशिक्षु आईएस नवनीत सेहरा, निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वचन अधिकारी विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप, पुलिस क्षेत्राधिकारी व जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.