PMT में सामने आए  हाइट बढ़ाने के अजीबो-गरीब तरीके, कई ने सिर पर चोट मारी तो कुछ ने बालों में लगाई वैक्स

 

हरियाणा के चंडीगढ़ में  पुलिस कॉन्स्टेबल और महिला कॉन्स्टेबल दुर्गा शक्ति में दोबारा पीएमटी की प्रकिया पूरी हो गई है। इसमें केवल 200 अभ्यर्थी ही योग्य पाए गए, जबकि 2200 अभ्यर्थियों ने दोबारा शरीरिक मापदंड की परीक्षा दी। यह प्रकिया कोर्ट के आदेश पर शुरू की गई थी। इस प्रकिया के दौरान अभ्यर्थियों ने हाइट बढ़ाने के लिए ऐसे अजीबो गरीब तरीके ढूंढे, जिन्हें देख हर कोई हैरान था।

करीब 16 अभ्यर्थियों ने पैरों और सिर में सूजन करवाकर हाइट बढ़ाने का प्रयास किया। इसके लिए सिर पर लोहे से हल्की चोट मारी और पैरों को डंडों से पीटवाकर हाइट बढ़ाई, जबकि चार महिला अभ्यर्थियों ने बालों में क्लिप लगाकर हाइट बढ़ाने का प्रयास किया, परंतु आयोग ने उन्हें पकड़ लिया। हालांकि इनको चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि शरीरिक मापतोल की परीक्षा में एक केस ऐसा मिला जिसमें कि अभ्यर्थी ने अपने पैरों में इंजेक्शन लगाकर उसे सुन्न किया, फिर इसमें डंडें मारकर सूजन पैदा की। जब हाइट मापने वाले यंत्र पर चढ़ा तो उसके पैरों की जांच की गई तो सूजन दिखाई दी। इससे वह अयोग्य हो गया।

इसी प्रकार से बालों में वैक्स लगवाकर एक अभ्यर्थी आया था। वैक्स के साथ एलफी लगाई हुई थी। हाइट पिछली बार से तीन पॉइंट बढ़ रही थी। जांच के बाद भेद खुल गया। पूछताछ में उसने पूरी कहानी बयान कर दी।

मिट्‌टी को तली के नीचे  फेवीक्विक से जोड़ा

एक अभ्यर्थी ने अपनी पैरों की तली के नीचे मिट्‌टी और फेवीक्विक लगाई हुई थी। जब हाइट मापी गई तो आयोग ने उसकी जांच की, जांच के दौरान यह बात सामने आई। हाइट जांच के दौरान एक युवक ने बालों पर विग लगाकर अपनी हाइट बढ़ाई हुई थी। जांच में वह पकड़ा गया, जबकि दूसरे युवक ने सिर पर लोहा मारकर हल्की सोजिश लाई। वहीं एक युवक ने अपने सिर पर कंघी मारकर सोजिश की। उसका भी भेद खुल गया।

चार लड़कियां पकड़ी

दुर्गा शक्ति की अभ्यर्थी ने बालों में क्लिप लगाए हुए थे। ऐसी चार अभ्यर्थी पकड़ी गईं, हालांकि आयोग ने इन सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया। बतां दे कि यह दोबारा प्रकिया पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने करवाई थी, क्योंकि इन अभ्यर्थियों ने कहा कि पूर्व की भर्ती प्रकिया में उनकी हाइट कम नहीं थी।

ऐसे में कुछ अभ्यर्थी कोर्ट की शरण में चले गए थे। आयोग ने दोनों भर्ती प्रकिया के करीब 2200 अभ्यर्थियों को बुलाया और 3 फरवरी से लेकर 6 फरवरी तक प्रकिया में 200 अभ्यर्थी ही योग्य मिले। इन्हें अब आयोग सिलेक्शन जोन में शामिल करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.