बनी चाय के कप से सस्ती इंसान की जिंदगी,10 रुपए के कप के विवाद में बदमाशों ने चाय वाले को मारी गोली 

 

बिहार के पटना में 10 रुपए के कप से शुरू हुए विवाद में बदमाशों ने एक चाय वाले के सीने में गोली मार दी। गंभीर हालत में उसका इलाज जारी है। मामला कंकड़बाग थाना इलाके का है। घायल दुकानदार का नाम सुनील मेहता उर्फ काली है। पीसी कॉलोनी में सत्यम पार्क के पास महादेव टी स्टॉल के नाम से उसकी दुकान है। चाय दुकान के पीछे ही चंद कदमों की दूरी पर झोपड़ी में सुनील और उसका परिवार रहता है।

सोमवार की शाम सुनील अपनी दुकान पर था। उसकी पत्नी वहीं पर झाड़ू लगा रही थी। तभी वहां से गुजर रहे युवकों के पैर से चाय के कप में ठोकर लगी और 10 रुपए का कप टूट गया। इसी पर विवाद हुआ। दुकानदार की पत्नी ने इस पर अपनी सख्त आपत्ति जता दी। इसके बाद युवकों ने महिला के साथ गाली-गलौज की। फिर बीच में आए उसके पति सुनील के साथ मारपीट की।

मारपीट की घटना को देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। उस वक्त सारे बदमाश वहां से फरार हो गए। कुछ देर के बाद एक बाइक पर वही तीन बदमाश वापस आए। फिर चाय दुकानदार सुनील को टारगेट किया। उससे उसकी पहचान पूछते ही पिस्टल निकाल कर सीधे उसके सीने में एक गोली मार कर फरार हो गए। गोली चलते ही मौके पर हड़कंप मच गया। पत्नी बहन के साथ-साथ आसपास के लोग पहुंचे। पास के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में सबसे पहले ले गए। हालत गंभीर होने की वजह से बेहतर इलाज के लिए उसे PMCH ले जाया गया।

कंकड़बाग के थानेदार रविशंकर के अनुसार इस मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। वारदात स्थल पर जाकर टीम ने छानबीन की। चाय दुकानदार और गोली मारने वाले बदमाशों के बीच पहले से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है। अपराधियों की पहचान के लिए वारदात स्थल के आसपास लगे CCTV का फुटेज खंगाला जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.