फ़तेहपुर। विधानसभा चुनाव 2022 में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) भाजपा गठबंधन के साथ रहकर जनपद की सभी सीटो पर पार्टी के प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिये कार्य करेगी। उक्त बाते आरपीआई के जिलाध्यक्ष मधुसूदन तिवारी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही।
मंगलवार को सदर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी व सदर विधायक विक्रम सिंह के आवास पर पत्रकारांे से बातचीत करते हुए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (ए) के जिलाध्यक्ष मधुसूदन तिवारी ने बताया कि आरपीआई (ए) अध्यक्ष व केंद्र सरकार के मंत्री रामदास आठवले के निर्देश पर आरपीआई विधानसभा चुंनाव में भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को समर्थन करने का काम करेगी। प्रत्याशियो के पक्ष में आरपीआई कार्यकर्ता डोर टू डोर जनसम्पर्क करेगे और केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं पार्टी की नीतियों व रीतियों से लोगो को अवगत कराने का काम करेंगे। उंन्होने बताया कि उनकी पार्टी केंद्र में भाजपा सरकार के गठबन्धन में है। पार्टी ने प्रदेश की किसी भी सीट से प्रत्याशी न उतारकर सभी सींटो पर भाजपा प्रत्याशियो समर्थन करने का निर्णय लिया है। आरपीआई अपने संगठन के माध्यम से भाजपा प्रत्याशियो के पक्ष में माहौल बनाने के लिये कार्य करेगा। इस मौके पर प्रदेश सचिव किसान मोर्चा अखिलेश कुमार, लोकसभा प्रभारी सुनील शुक्ला, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा मीना सिंह, नागेंद्र सिंह, आदि रहे।