आवासीय भवन के ऊपर न बनने दिया जाए फाइव जी टावर -नप्पी का हाता के साकेत नगर कालोनी के बाशिंदों ने कलक्ट्रेट में उठाई आवाज

फतेहपुर। नप्पी का हाता की आवासीय साकेत नगर कालोनी के एक प्लाट के ऊपर बन रहे फाइव जी मोबाइल टावर के विरोध में मंगलवार लामबंद होकर आवाज उठाई गई। कहा गया कि अगर टावर लग गया तो जीना मुहाल हो जाएगा। वैसे भी आवासीय कालोनी में एक भी व्यावसायिक प्लाट नहीं है। लिहाजा इसके निर्माण की इजाजत न दी जाए।
हरिहरगंज इलाके कीसाकेत नगर कालोनी का एक प्लाट ईश्वर चंद्र गुप्ता व अजय कुमार गुप्ता के नाम है। जिस पर निर्माण कार्य चल रहा है। जिसकी ऊपरी मंजिल में एक मोबाइल कंपनी अपना फाइव जी का टावर लगवा रही है। टावर को आवासीय कालोनी में लगाया जाने के औचित्य पर सवाल खड़े करते हुए प्रशासन से हस्ताक्षेप मांगा। गुरु़द्वारा प्रधान पपंिदर सिंह की मौजूदगी में कुलजीत सिंह, गुरमीत सिंह, आरके यादव, राकेश कुमार दीक्षित, श्रीराम, टीएन सिंह, राजू कैथल, रवि गुप्ता, राजेंद्र पाल, सुमन दीक्षित, रीता सिंह व जसवीर कौर ने मोबाइल टावर पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए इस पर रोक लगाए जाने की बात कही। कहा कि अगर टावर लग गया तो उससे निकलने वाली हानिकारण किरणों के दुष्परिणाम का शिकार हर उम्र होगी। लिहाजा, आवासीय कालोनी में चल रही व्यावसायिक कवायद पर रोक लगाई जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.