एक ब्लड डोनर ने दो मरीज़ों की बचाई जान सर्व फार हयूमैनिटी ने मरीज के लिये कराया रक्तदान

फ़तेहपुर। इलाज के लिये भर्ती मरीज भूरे लाल पुत्र छेदी लाल निवासी शांति नगर जो शहर के बीवाईएस अस्पताल में एडमिट है मरीज को पेट में समस्या व एनीमिया की बीमारी है जिस कारण मरीज का ब्लड कम हो गया था। डॉक्टर द्वारा रोगी को दो यूनिट बी नेगेटिव ब्लड की अवश्यकता बताई गयी। एक यूनिट मरीज के अटेंडर ने स्वयं डोनेट कर के जिला अस्पताल से लिया और दूसरे यूनिट के लिए काफी परेशान थे तभी व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने सर्व फार हयूमैनिटी टीम को अवगत कराया। सर्व फार हयूमैनिटी टीम ने केस वेरिफाई कर जानकारी अपने ग्रुप में भेजी। केस ग्रुप में डालते सिविल लाइन निवासी शोभित गुप्ता मरीज़ की मदद को आगे आते हुए आभा ब्लड बैंक में पहुचकर रक्तदान किया। जिससे मरीज के अटेंडर अभिषेक सिंह को रेयर ब्लड बी निगेटिव उपलब्ध हो सका। वही शोभित ने आभा नर्सिंग होम में एडमिट लल्लू प्रसाद पुत्र बाबादीन निवासी ग्राम घुरी बुधवन पोस्ट खागा जिनको एक यूनिट ए पॉजिटिव फ्रेश ब्लड की अवश्यकता थी इसी प्रकार शोभित द्वारा किये गए एक यूनिट ए पॉजिटव रक्तदान करने से आभा नर्सिंग होम में भर्ती मरीज़ को भी रक्त उपलब्ध होने से दो लोगो की जान बचाई जा सकी। टीम से गुरमीत सिंह, ब्लड बैंक से राकेश यादव मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.