फर्जी मुकदमें में फंसाए गए युवक पुलिस की कस्टडी से आजाद -गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की मुखिया का प्रयास रंग लाया

फतेहपुर। भाजपा नेत्री के मुद्दे पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर कुसूरवार ठहराए गए दोनों युवक पुलिस की कस्टडी से बरी कर दिए गए। जिन पर गालीगलौच और छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने दोनों को बिठा रखा था।
ललौली थाना क्षेत्र के कोर्राकनक ग्राम पंचायत के घनश्यामपुर का डेरा में भाजपा के प्रचार दल में महिलाएं पहुंची थीं। आरोप है कि भाजपा नेत्री नीलम ज्योति ने जनसंपर्क के दौरान पप्पू निषाद की नाबालिग बेटी को साथ ले जाना चाहा। इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद होने पर मोबाइल पर रिकार्डिंग होने लगी। कहा जा रहा है कि जिन दोनों युवकों पर महिला नेत्री छेड़खानी और गालीगलौच करने का आरोप लगा रही है। दरअसल, वह बीच बचाव को पहुंचे थे। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने और महिला नेत्री के आरोप में दोनों को कस्टडी में ले लिया था। गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक व कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष हेमलता पटेल ने मामले की हकीकत पता करने के बाद युवकों का साथ दिया। पुलिस ने दोनों को छोड दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.