भाजपा सरकार बनते ही स्कूटी से दौड़ेगी मेघावी छात्राएं: दिनेश शर्मा*–रिपोर्टर मुकेश सक्सेना बिलसंडा*
बिलसंडा में भाजपा प्रत्याशी विवेक वर्मा के लिए उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने की सभा*
*बिलसंडा*। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि इस बार भाजपा की सरकार बनने पर मेघावी छात्राएं स्कूटी पर दौड़ती नजर आएगी। भाजपा सरकार मेघावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान करेगी। किसानों के लिए सहकारी चीनी मिलों को दुरुस्त किया जाएगा और प्रदेश की सभी सहकारी चीनी मिलों के विस्तारीकरण के लिए पांच हजार करोड़ की योजना मंजूर का प्राविधान है। श्री शर्मा बीसलपुर विधान सभा के भाजपा प्रत्याशी विवेक वर्मा के लिए बिलसंडा के गांधी स्मारक सुंदर लाल इंटर कालेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में विलंब से आने का कारण स्पष्ट करते हुए कहा कि आज भाजपा के घोषणा पत्र को एक संकल्प पत्र के नाम से जारी किया गया है। इसी के चलते विलम्ब हुआ है। घोषणा पत्र पर सपा के ऊपर तंश कसते हुए कहा कि सपा ने भी भाजपा की नकल करते हुए अपने घोषणा पत्र के नाम को परिवर्तित करते हुए वचन पत्र रखा जारी किया जो वचन पत्र एक असत्य और मिथ्या पत्र है। भाजपा सरकार बनने पर साठ साल की महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, अन्नदाताओं के लिए नि:शुल्क विजली मेघावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा आज गुंडा मवाली और दंगा कराने बालों भाजपा की सरकार को लेकर बेचैन है क्योंकि यूपी में गुंडई खत्म और दंगा बंद हो गए हैं। भाजपा सबका साथ सबका विकास और बराबर का अधिकार सभी का चाहती है। सपा बसपा कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोरोना काल में घरों में छिपे बैठे रहे और भाजपा के कार्यकर्ता गांव गांव घर घर गली मोहल्ले में लोगों की मदद में जुटे रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तो पिता के निधन पर भी न जाकर लोगों की जिंदगी बचाने का धर्म निभाया। आज चुनाव का फायदा लेने के लिए विरोध पार्टियां जाति विशेष में बांटने का प्रयास कर रही है। योगी और मोदी पात पात के बंधन से दूर भारत के एक होने का काम कर रहे हैं। आप सभी एक होंगे तो कोई परास्त नहीं कर सकता। भाजपा ने सभी के एक होने का सपना देख रखा है। भाजपा विरोधियों के देश बांटने के सपने को कभी पूरा नहीं होने देगी।मंदिर मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि भाजपा ने तो अपने रामलला का भव्य मंदिर बना दिया्, वहीं दूसरी पार्टी के प्रमुख नेता रामलता के दर्शन को भी नहीं पहुंचे। श्री शर्मा ने कहा कि विवेक वर्मा योग्य और क्षमता बान युवा नेता और उनको राजनीति के अनुभवी पिता कई बार विधायक रहे रामसरन वर्मा का आशीर्वाद है और पिता का आशीर्वाद कभी खाली नहीं जाता। उन्होंने तेईस तारीख को होने वाले मतदान में भाजपा के प्रत्याशी विवेक वर्मा को वोट देकर रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील की।बिलसंडा के गांधी स्मारक इंटर कालेज मैदान में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी विवेक वर्मा के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया और रोड शो किया। भाजपा प्रत्याशी विवेक वर्मा, विधायक रामसरन वर्मा, जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, अहमदाबाद की डिप्टी मेयर मीराबेन राजपूत, धीरेंद्र मिश्रा, राहुल सिंघल, डीके गुप्ता, मनोज गुप्ता, शिवेंद्र शुक्ला, पंकज जायसवाल, नरेंद्र मोहन सक्सेना,विक्रम गंगवार, रामेंद्र गोस्वामी, आयुष मिश्रा, रेनू राज, रजत सागरस धर्मेंद्र सिंह चौहान, राकेश प्रताप सिंह, हरिओम अवस्थी, अमित अग्रवाल, भगवान सिंह, आस्था अग्रवाल, डा किशन लाल आर्य, रानी वर्मा, अनुपम दीक्षित, रजत गुप्ता, भृगुराज सिंह, कुणाल गुप्ता, संजीव संखधार, विकेश जयसवाल, सत्यपाल राठौर, राम सिंह वर्मा, रफीक अंसारी, कुतुबुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे। 👉 *रिपोर्टर मुकेश सक्सेना बिलसंडा*