जिला निर्वाचन अधिकारी ने सखी रैली को झंडी दिखा किया रवाना – डोर-टू-डोर सर्वे कर मतदाताओं को जागरूक करें बूथ लेवल अधिकारी: अपूर्वा
फतेहपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन के तहत जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा दुबे ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तेलियानी कोराई व सोहनलाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कालेज बिंदकी में सखी की फतेह, फतेहपुर में अभियान के तहत महिला मतदाताओं की सखी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली को रवाना करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बूथ लेवल अधिकारी डोर-टू-डोर सर्वे कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करें। जिले में महिलाओं को शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए जागरूक किया जाए। गर्भवती व धात्री महिलाओं को मतदान के दिन 23 फरवरी को सवेदनशीलता दिखाते हुए मतदान केंद्र में सहयोग करें। मतदान का अधिकार सभी मतदाताओं का समान होता है। लोकतंत्र के इस पर्व पर मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता को निभाएं। रैली में चलो रे सखी वोट करें आया बुलावा 23 फ़रवरी का हम सबकी भागीदारी का सब काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो स्लोगन के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। मतदाता जागरूकता का यह अभियान तीन चरणों में होगा। प्रथम चरण नौ फरवरी से चौदह फ़रवरी, द्वितीय चरण 15 फरवरी से 18 फ़रवरी, तीसरा चरण 19 फ़रवरी से 20 फ़रवरी तक होगा। अभियान में रचनात्मक व अच्छे कार्य के लिए बूथ लेवल अधिकारी को जिला प्रशासन की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। बूथ लेवल अधिकारियों को संकल्प दिलाया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। तत्पश्चात नए मतदाताओं, 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को मतदान करने के लिए माला पहनाकर उत्साहित किया। इस मौके पर आईएएस प्रशिक्षु निधि बंसल, अपर उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर, स्वीप नोडल प्रीति सिंह, उप जिलाधिकारी सदर नंदलाल मौर्या, उप जिलाधिकारी बिंदकी अवधेश कुमार निगम भी मौजूद रहे।