पीएम मोदी के सभा स्थल का केंद्रीय मंत्री ने लिया जायजा – 17 फरवरी को मोदी व योगी प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे जनसभा

फतेहपुर। विधानसभा चुनाव के तहत आगामी 23 फरवरी को चौथे चरण में होने वाले मतदान में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 17 फरवरी को बांदा-टांडा मार्ग स्थित मंडी समिति के बगल में स्थित विशाल मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को सफल बनाने व तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरूवार केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय नेता रामखलन रावत ने जायजा लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कार्यक्रम स्थल पर जहां हेलीपैड बनाने का काम शुरू हो गया है वहीं मंच समेत पांच जिलो से आने वाली जनता के बैठने के लिए बैरीकेटिंग की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पीएम मोदी जिले की सभी छह विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के साथ-साथ बुंदेलखंड क्षेत्र के अन्य चार जिलों के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे। जनसभा स्थल का गुरूवार केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, रामलखन रावत, जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष अपर्णा सिंह गौतम ने अन्य नेताओं के संग पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त बनाए जाने के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.