फतेहपुर। आनलाइन ठगी के शिकार हुए पीड़ितों के खातों में साइबर सेल टीम ने प्रयास करके रूपए वापस कराए। खातों में पैसा वापस आने पर पीड़ितों ने साइबर सेल टीम की जमकर प्रशंसा की। टीम ने लगभग 157049 रूपए वापस कराए हैं।
बताते चलें कि 04 फरवरी को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के वरिष्ठ सहायक शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ने शिकायत किया था कि दो फरवरी को अज्ञात व्यक्ति ने एसबीआई क्रेडिट कार्ड का कस्टमर केयर बनकर कार्ड को एक्टिव करने के नाम पर काल करके उनके क्रेडिट कार्ड से 109585 रूपये निकाल लिए थे। इस मामले में साइबर क्राइम सेल ने तत्काल कार्यवाही करते हुए खाते का स्टेटमेंट प्राप्त कर संबंधित बैंक व हाउसिंग डाट काम वेबसाइट के नोडल अधिकारियों से पत्राचार करते हुए पूर्ण साक्ष्य प्रदान कर फ्राड किए गए रूपयो में से कुल 90900 रूपये आवेदक उपरोक्त के बैंक क्रेडिट कार्ड में वापस कराए। इसी तरह 04 फरवरी बलवीर सिंह पुत्र नेमचन्द्र सिंह निवासी ग्राम पिन्दारी अभयचन्द्र थाना बहेड़ी जिला बरेली हाल पता बन्धन बैंक, बैंकिंग यूनिट नासिरपीर थाना कोतवाली ने शिकायत किया कि 04 फरवरी को इंटरनेट पर ब्लूडार्ट कोरियर का कस्टमर केयर नम्बर सर्च कर उस पर काल किया तो अज्ञात व्यक्ति ने दूसरे नम्बर से काल कर सहायता करने के नाम पर एनीडेस्क साफ्टवेय़र इन्सटाल कराकर खाते की जानकारी गूगल फार्म के माध्यम से लेकर उनके बन्धन बैंक व पीएनबी बैंक खातो से कुल 67576 रूपये निकाल लिए। इस मामले मंे भी साइबर क्राइम सेल ने तत्काल कार्यवाही करते हुए खाते का स्टेटमेंट प्राप्त कर संबंधित बैंकों व मोबिक्विक वालेट के नोडल अधिकारियों से पत्राचार कर प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 66149 रूपए बैंक खातों में वापस कराए। दोनों पीड़ितों ने एसपी के साथ-साथ साइबर क्राइम सेल के कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।