मानसिक रोगियों को अस्पताल आने को करें प्रेरित: सीएमओ- *ब्यूरो मुन्ना बक्श*
स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम काशीराम कालोनी मे आयोजित
बाँदा। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा शिविर का आयोजन काशीराम कॉलोनी हरदौली घाट बांदा में किया गया । जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर किया गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि मानसिक रूप किसी को भी किसी भी अवस्था में हो सकता है । यदि आपके आसपास पास पड़ोस में घर में कोई ऐसा व्यक्ति हो जो गुमसुम रहता हो अकेलापन महसूस करता हो, नींद ना आती हो , अपने आप बातें करता हो भूत प्रेत देवी देवता का साया रहता हो।उसे जिला चिकित्सालय पु 0 में आने के लिए प्रेरित करें, साथ ही कोविड-19 की गाइड लाइन का अनुपालन करें वैक्सीन की दोनों रोज लगवाएं ।शिविर में मनोरोग चिकित्सक डॉक्टर दयाल ने मरीजों का परीक्षण कर उपचारित किया। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर रिजवाना हाशमी ने मरीजों की काउंसलिंग किया अनुश्रवण अधिकारी नरेन्द्र कुमार मिश्रा ने लोगों को अपनी दिनचर्या में संतुलन बनाए रखने, फास्ट फूड ना खाने एवं योग करने की सलाह दी। साइकाइट्रिक नर्सिंग नाथ ने मरीजों को निशुल्क दवा वितरित किया सहायक अशोक कुमार ने पंपलेट बांटकर लोगों को जागरूक किया। शिविर में जिला समन्वयक अधिकारी प्रेमपाल एवं आशा पुष्पा ने सहयोग किया।