आमने-सामने के  ट्रकों में भीषण टक्कर से दोनों के ड्राइवर जिंदा जले 

 

राजस्थान के बीकानेर में गुरुवार की देर रात हाइवे पर दो ट्रक आपस में भिड़ गए। दोनों के अगले हिस्से में आग लग गई दोनों के चालक अंदर ही जिंदा जल गए। घटना की जानकारी मिलने पर लूणकरनसर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को बुलाकर आग पर काबू पाया। इस घटना में एक युवक को बचा लिया गया।

देर रात बामनवाली के पास हाइवे पर तेज रफ्तार में दोनों ट्रकों में जबर्दस्त टक्कर हुई। इससे ट्रक के अगले हिस्से में आग लगी। ट्रक चला रहे हंसेरा निवासी 45 साल के शेराराम जाट और पुरबसर गां के 24 साल के विनोदकुमार नायक की आग की चपेट में आ गए। दोनों ट्रक के साथ ही जिंदा जल गए। इसी रास्ते से गुजर रहे ट्रकों के चालक आग देख रुक गए थे। पुलिस को फोन किया गया।

एक ट्रक में बैठा लिछीराम भी घायल हो गया। उसे जैसे-तैसे बचा लिया गया। लिछीराम शेराराम का पुत्र बताया जा रहा है। मृतकों के शव पूरी तरह जल गए हैं। क्षत-विक्षत हुए शव को लूणकरनसर की मोर्चरी में रखे जा रहे हैं। वहीं, लिछीराम को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग सिर्फ केबिन तक थी, थोड़ी बढ़ती तो डीजल टैंक में भी आग लग सकती थी।

 रात में इस मार्ग पर अंधाधुंध ट्रक दौड़ते हैं। दोनों साइड की रोड अलग अलग नहीं होने के कारण आमने-सामने की टक्कर होती है। इसी मार्ग पर पहले भी एक्सीडेंट हुए हैं। इस मार्ग को अलग अलग करने की डिमांड भी कई बार उठ चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.