एडिनबर्ग। इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ ने रविवार को एडिनबर्ग में स्कॉटलैंड में खेले गए वनडे में धमाकेदार पारी खेली। बेयरस्टॉ ने 59 गेंदों पर 12 चौकों व 6 छक्कों की मदद से 105 रन ठोके। बेयरस्टॉ का शतक 54 गेंदों पर ही पूरा हो गया और वे वनडे में इंग्लैंड के लिए तीसरा सबसे तेज सैकड़ा उड़ाने वाले बन गए।
ओवरऑल वे 12वें स्थान पर है। हालांकि इंग्लैंड यह मैच 6 रन से हार गया। 28 वर्षीय बेयरस्टॉ अब तक 54 टेस्ट, 43 वनडे और 23 टी20 मैच खेल चुके हैं। बेयरस्टॉ के टेस्ट में 38.40 के औसत से 3341, वनडे में 50.19 के औसत से 1556 और टी20 में 25.30 के औसत से 329 रन हैं।
बेयरस्टॉ के बल्ले से तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 10 शतक और 25 अर्धशतक निकले हैं। वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम है। डिविलियर्स ने जोहानसबर्ग में 18 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों पर ही 100 का आंकड़ा छू लिया था।