पंडाल सजकर तैयार, पीएम-सीएम आज जनसभा को करेंगे संबोधित – तीन जनपदों की 11 विधानसभाओं की जनता मोदी योगी के सुनेगी विचार – 2017 में पीएम की इसी स्थान की जनसभा से भाजपा ने हासिल किया था प्रचंड बहुमत – एनएसजी व एसपीजी ने संभाला मोर्चा, चप्पे-चप्पे पर खाकी ने बिछाई बिसात
फतेहपुर। पांच वर्ष पूर्व भाजपा को प्रचंड बहुमत दिलाने में अहम जनसभा साबित होने वाले जनपद में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल (आज) प्रदेश के तीन जनपदों की 11 विधानसभाओं के प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए जनसभा को संबोधित करेगे। 2017 की विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान बाँदा-सागर मार्ग पर पीसीएफ गोदाम के बगल स्थित इसी मैदान से रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उठाए मुद्दे श्मशान और कब्रिस्तान शब्द ने प्रदेश में जबरदस्त लोकप्रियता बटोरी थी। पीएम के इस भाषण के बाद हुए साम्प्रदायिक धु्रविकरण को भारतीय जनता पार्टी ने जमकर भुनाया था। इन मुद्दों का असर प्रयागराज मंडल व चित्रकूट मंडल की विधानसभा सींटो समेत प्रदेश भर में देखने को मिला था। जनपद की छह की छह विधान सभा पर पार्टी ने जीत दर्ज कराते हुए क्लीन स्वीप का इतिहास रच दिया था। भाजपा ने प्रदेश में प्रचंड बहुमत हासिल किया था। जनपद में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा भी साथ लगने से भारतीय जनता पार्टी जहां पूर्व की विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले भाषण जैसी करिश्मे की उम्मीद लगाए बैठी है वही भाजपा प्रत्याशी भी मोदी-योगी फेस के सहारे ही मैदान मारने की उम्मीद में हैं। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की जनसभा में तीन जनपदों की 11 विधानसभाओ से आने वाली भीड़ मैनेजमेंट करने समेत वीवीआइपी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी संभालने के लिए अफसरों की पूरी फ़ौज पिछले कई दिनों से माथा पच्ची करने में जुटी हुई है। पीएम व सीएम की कल (आज) दोपहर तीन बजकर तीस मिनट पर तीनों जिलों की संयुक्त जनसभा की तैयारियों को लेकर प्रयागराज एडीजी व कमिश्नर सहित डीएम अपूर्वा दुबे व एसपी राजेश कुमार सिंह ने दल-बल के साथ तैयार हो रहे पंडाल व मैदान के आस पास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंदुत्व चेहरे हैं वही दोनों ही किसी भी मौके पर जमकर हिन्दुत्व कार्ड खेलकर वोटों की धु्रविकरण की ज़बरदस्त ताकत रखते हैं। पीएम मोदी व सीएम योगी की जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर उत्साह दिखाई दे रहा है। तैयारियों को लेकर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता तैयारियों का जायज़ा लेने के साथ ही कमियों को दुरुस्त कराने में लगे रहे। पीएम व सीएम दोनों विशिष्ट स्तर की सुरक्षा धारक हैं। वहीं प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए जनसभा स्थल, हेलीपैड, मंच आदि का एसपीजी ने निरीक्षण कर अपने कब्जे में ले लिया। जनसभा स्थल पर आगंतुकांे के लिए अलग अलग प्रवेश द्वार बनाये गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अन्य जनपदों से आया पुलिस बल भी एक दिन पूर्व ही स्थल पर पहुँच चुका है। संवेदनशीलता को देखते हुए खूफिया इकाई के लोगों के अलावा सादे कपड़े में महिला एवं पुरुष कर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार क्षेत्राधिकारी नगर दिनेश मिश्रा समेत अफसर सुरक्षा की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह व जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया कि पीएम व सीएम बाँदा जनपद की चार, फतेहपुर की छह व रायबरेली जनपद की एक सीट सरैनी विधानसभा के लिए रैली करेंगे। जनसभा के लिए हेलीपैड, पंडाल समेत सभी तैयारियों पूरी हो चुकी है। भीड़ को देखते 15 हजार लोगो के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई है।