लाउडस्पीकर से अज़ान पर आपत्ति, बोले- अजान होगी तो बजाएंगे तेज गाने 

 

एमपी में अब हिजाब के बाद अजान विवाद की एंट्री हो गई है। रतलाम में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने लाउडस्पीकर से अजान होने पर आपत्ति जताई है। साथ ही एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक युवक कह रहा है कि उन्होंने मस्जिद के सामने वाली इमारत पर लाउडस्पीकर लगा दिए हैं। अब से जब भी अजान होगी हम लाउडस्पीकर पर तेज गाने बजाएंगे।

29 सेकेंड के इस VIDEO में युवक कह रहा है- ‘रावटी की मस्जिद में अजान को लेकर पुलिस में अर्जी देने के बाद भी लाउडस्पीकर से अजान हो रही है। हमने भी इसका उपाय खोज लिया है। हमने मस्जिद के सामने वाली इमारत में लाउडस्पीकर लगा दिए हैं। जब-जब अजान होगी हम लाउडस्पीकर बजाएंगे। ये संदेश पूरे हिंदुस्तान में जाना चाहिए।

बताया जा रहा है कि यह VIDEO 31 जनवरी को शूट किया गया था। इसके एक दिन पहले ही RSS से जुड़े हिंदू जागरण मंच ने लाउडस्पीकर्स से अजान पर रोक लगाने की मांग को लेकर रतलाम जिले के रावटी पुलिस थाने में आवेदन दिया था।

पुलिस ने सुलझाया विवाद
VIDEO सामने आने पर पुलिस रावटी गांव पहुंची। मुस्लिमों से मस्जिद के लाउडस्पीकर की आवाज कम करने का आग्रह किया। साथ ही सामने वाली इमारत पर स्थानीय लोगों द्वारा लगाए गए लाउडस्पीकर भी हटवा दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.