न्यूयॉर्क। दो साल पहले गुम हुई एक बच्ची को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। पुलिस को यह बच्ची घर में बने तहखाने में मिली। न्यूयॉर्क के एक घर में सीढ़ियों के नीचे बने छोटे से तहखाने से बच्ची को जिंदा बाहर निकाला गया। पुलिस के मुताबिक अधिकारी घर में तलाशी ले रहे थे। करीब एक घंटे बाद पुलिस को बेसमेंट की ओर जाने वाली सीढ़ियां दिखाई दी, वहीं से 6 साल की पैसली शुल्ट्स ।
पुलिस प्रमुख जोसेफ सिनाग्रा ने कहा कि घर में बच्ची की तलाश कर रहे डिटेक्टिव को सीढ़ियों के पास एक छोटा कमरा दिखाई दिया जिसकी दीवार पर पैसली का नाम लिखा था। इसके बाद कमरे से बच्ची को बाहर निकाला गया। बच्ची के मिलने के बाद पुलिस को इस बात से हैरानी है कि बच्ची इतने समय तक बेसमेंट में जीवित कैसे रही।
पुलिस ने बताया कि 2019 में 4 साल की पैसली शुल्ट्स जो अब 6 साल की हो गई है, न्यूयॉर्क के केयुगा हाइट्स से लापता हो गई थी। तभी से पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी हुई थी।
2.5 साल से इस मामले की जांच चल रही थी
अधिकारियों को सॉगर्टीज-क्षेत्र के एक घर में बच्ची के होने की जानकारी और इससे संबंधित सुराग मिले लेकिन हर बार आरोपियों ने बच्ची के यहां नहीं होने और उसकी कोई जानकारी नहीं होने की बात कही। इसके बाद पुलिस अधिकारियों को घर में तलाशी की अनुमति दी गई थी। पुलिस ने बताया कि बच्ची बिलकुल चुप-चाप यहां रहती थी। उसने कभी आवाज नहीं की।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बच्ची की कस्टडी नहीं मिलने पर सौतेले मां-बाप किम्बर्ली कूपर और किर्क शुल्टिस जूनियर ने उसका अपहरण किया था।पुलिस ने बताया कि पैसली की मेडिकल जांच की गई है और स्वास्थ्य अच्छा पाए जाने के बाद उसे उसके असली माता-पिता को सौंपा जाएगा।