कई सपाई नजरबंद, आजम गिरफ्तार – पीएम मोदी की जनसभा को लेकर पुलिस ने दिखाई सतर्कता

फतेहपुर। विधानसभा चुनाव के तहत जिले में आगामी 23 फरवरी को होने वाले मतदान में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा का आयोजन मंडी समिति के समीप स्थित मैदान पर किया गया था। सतर्कता की दृष्टि से स्थानीय पुलिस प्रशासन ने जहां कई सपाईयों को नजरबंद रखा वहीं लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष मो. आजम खान को उनके आवास से गिरफ्तार कर जनसभा की समाप्ति तक कोतवाली में बैठाए रखा।
गुरूवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे कोतवाली पुलिस बल बिंदकी बस स्टाप रोड स्थित समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष मो. आजम खान के आवास पहुंचा और उन्हें हिरासत में ले लिया। तत्पश्चात पुलिस उनको लेकर कोतवाली पहुंची और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा समाप्त होने तक उन्हंे वहीं बैठाए रखा। जनसभा समाप्त होने पर अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष चौधरी मंजर यार, महिला सभा की प्रदेश सचिव तरन्नुम परवीन समेत तमाम कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और आजम खान को साथ लेकर समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आवास के लिए रवाना हो गए। इस मामले पर जिलाध्यक्ष मो. आजम खान ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है। प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर उन्हें हिरासत में ले लिया गया था। बीजेपी चुनाव से पहले ही डर गई है। विधानसभा चुनाव में जिले की सभी विधानसभाओं में समाजवादी पार्टी जीत दर्ज करेगी। उधर जिले के अन्य सपाईयों को भी पुलिस ने नजरबंद रखा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.