राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाएं पैनल अधिवक्ता: अनुराधा – 12 मार्च को दीवानी न्यायालय परिसर में होगा आयोजन

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह तृतीय के दिशा निर्देशन में 12 मार्च को दीवानी न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने की कवायद लगातार जारी है। गुरूवार को पैनल अधिवक्ताओं की बैठक आहूत की गई। जिसमें सुलह-समझौते के आधार पर वादों को निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक को संबोधित करते हुए सचिव अनुराधा शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में व्यापक स्तर पर बैंक से सम्बन्धित प्री-लिटिगेशन, बीमा, राजस्व, विद्युत, जलकर, सर्विस में वेतन एवं भत्ते, श्रम, मोटर दुर्धटना, पारिवारिक एवं अन्य छोटे मामलो का निस्तारण किया जाएगा। लोक अदालत में निस्तारण हेतु किसी प्रकार का शुल्क देय नहीं है। उन्होने कहा कि शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जाएगा। ई-चालानी व चेक बाउंस के मामलों का सरल व सहज तरीके से लोक अदालत में निस्तारण कराया जा सकता है। राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में अधिक जानकारी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है। बैठक में आए पैनल अधिवक्ताओ से अगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं आम जनमानस को अधिक से सुलह समझौता के माध्यम से अपने वादो को नियत किए जाने हेतु निर्देशित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.